Advertisement

कुदरत का करिश्मा! 40 दिन के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण, डॉक्टर भी हैरान

Bihar News: जब बच्चे की हालात खराब होने लगी तब उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऑपरेशन के बाद उसके पेट से भ्रूण निकाला गया.

40 दिन के बच्चे के पेट में मिला बच्चा 40 दिन के बच्चे के पेट में मिला बच्चा
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • बिहार: मोतिहारी में अजीबोगरीब मामला
  • 40 दिन के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 40 दिन के एक बच्चे के पेट में भ्रूण मिला है. यह कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है. रहमानिया मेडिकल सेंटर में 40 दिन के एक बच्चे को इलाज के लिए लाया गया था. डॉक्टर को बताया गया कि बच्चे के पेड़ू के पास का हिस्सा फूला हुआ है. पेड़ू के पास फूला होना और पेशाब के रूक जाने की वजह तलाशने के लिए डॉक्टर ने बच्चे की जांचें करवाईं.

Advertisement

सीटी स्कैन और अन्य जांच रिपोर्ट आने के बाद जो बात निकल कर सामने आई उसे जानकर डॉक्टर सहित हर कोई हैरान रह गया. जांच रिपोर्ट्स में पता चला कि जब बच्चा मां के गर्भ में था. तभी बच्चे के पेट में भ्रूण विकसित हो गया था.

जब बच्चे की हालात खराब होने लगी तब उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऑपरेशन के बाद बच्चे के पेट से भ्रूण निकाला गया. तब जाकर उसकी परेशानी कम हुई. फिलहाल, बच्चा ठीक है. उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉक्टर ओमर तबरेज के अनुसार मेडिकल भाषा में इसे फीटस इन फिटू (Fetus In Fetu) या बच्चे के पेट भ्रूण का पाया जाना. यह अपनी तरह का रेयर केस है जो 5 से 10 लाख मामलों में एक होता है. कुदरत की अनोखी कहानी का गवाह बना बच्चा ऑपरेशन के बाद बिल्कुल ठीक है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement