Advertisement

Agneepath Scheme: 'अग्निपथ योजना के खिलाफ मसौढ़ी के दो कोचिंग संस्थानों ने लोगों को भड़काया', पटना के DM का दावा

Agneepath Scheme के खिलाफ बिहार के 15 शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. अभी तक मिले आंकड़ों की मानें तो 700 करोड़ तक की संपत्ति को बर्बाद किया जा चुका है. हालांकि केंद्र सरकार योजना को लेकर नए-नए ऐलान भी कर रही है.

बिहार के 15 जिलों  में प्रदर्शन हुआ है. बिहार के 15 जिलों में प्रदर्शन हुआ है.
सुजीत झा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • पटना के डीएम का दावा
  • 2 कोचिंग संस्थान के नाम आए सामने
  • सख्त कार्रवाई की तैयारी

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार के कई शहरों में हिंसा हुई है. इस बीच पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने का कहना है कि इस हिंसा को भड़काने में मसौढ़ी के दो कोचिंग संस्थानों का नाम सामने आ रहा है. उनका कहना है कि इन कोचिंग संस्थानों ने ही लोगों को हिंसा के लिए उकसाया है. पटना के डीएम ने बताया है कि इन संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि बीते चार दिनों में बिहार में  60 ट्रेन की बोगियों के साथ 11 इंजन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. अब तक 700 करोड़ की संपत्ति बर्बाद की जा चुकी है. राज्य के 15 जिलों में हिंसक प्रदर्शन की चपेट में हैं. वहीं रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि शनिवार को भी 13 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन बिहार से लेकर यूपी, हरियाणा और तेलंगाना तक जारी है.

इस योजना के खिलाफ बढ़ते हिंसक प्रतिरोध को देखते हुए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. गृह मंत्रालय की ओर से ऐलान किया गया है कि केंद्रीय आर्म्ड फोर्सेस में अग्निपथ योजना की तहत सेवा देने वाले 'अग्निवीरों' को 10 फीसद का आरक्षण दिया जाएगा.  इसके साथ ही उम्र सीमा में भी 3 साल की छूट दी जाएगी. इसके साथ इस योजना के तहत पहले बैच में शामिल होने वाले जवानों को 5 साल की छूट दी जाएगी.

Advertisement

वहीं पेट्रोलियम मंत्री हरिदीप पुरी ने भी कहा है कि चार साल की सेवा के बाद इन जवानों की नियुक्ति पर विचार किया जा रहा है. वहीं रक्षा मंत्रालय की ओर से भी कहा गया है कि अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा जिससे इंडियन कोस्ट गार्ड, डिफेंस सिविलियन पोस्ट में भर्ती किया जा सकेगा.

इसके अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कहा है कि नेहरू युवा केंद्र संगठन अग्निपथ योजना के बारे में समझान के लिए अभियान शुरू करेगा. इसके अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से भी अग्निवीरों को नौकरी देने में सहूलियत देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही पोत, परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से भी नौकरियों में मौका देने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement