Advertisement

बिहार: चमकी बुखार के खिलाफ प्रदर्शन 'जुर्म', पुलिस ने 39 लोगों पर दर्ज की FIR

बिहार में चमकी बुखार से अबतक 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. प्रशासन की कोशिशों के बावजूद मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. इस बीच जब कुछ लोगों ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने ऐसे 39 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है. ये लोग पानी की किल्लत और चमकी बुखार से हुई मौतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

FIR में जिनका नाम है वो पुरुष गांव से भाग गए हैं. (फोटो-एएनआई) FIR में जिनका नाम है वो पुरुष गांव से भाग गए हैं. (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

बिहार में चमकी बुखार के खिलाफ प्रदर्शन करना जुर्म बन गया है. पुलिस ने ऐसे 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ये मामला बिहार के वैशाली के हरिवंशपुर का है. पुलिस के इस कदम के बाद गांव वाले खौफ में है. जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उन्होंने गांव छोड़ दिया है, गांव में अब सिर्फ महिलाएं बची हैं.

Advertisement

चमकी बुखार के खिलाफ प्रदर्शन किया तो FIR

बिहार में चमकी बुखार से अबतक 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. प्रशासन की कोशिशों के बावजूद मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. इस बीच जब कुछ लोगों ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने ऐसे 39 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. ये लोग पानी की किल्लत और चमकी बुखार से हुई मौतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है उन्होंने गांव खाली कर दिया है. गांव की महिलाओं ने कहा कि हमारे बच्चों की मौत हुई है, हमने रोड जाम किया था, लेकिन प्रशासन ने हमारे खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है. जिनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है उन्होंने गांव छोड़ दिया है, वे अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने वाले एकमात्र शख्स थे.

Advertisement

हरिवंशपुर में हुआ था LJP MP का विरोध

बता दें कि हरिवंशपुर के लोगों ने रविवार (23 जून)  को सांसद और विधायक का विरोध किया था. बच्चों की मौत से नाराज लोगों ने लालगंज से एलजेपी विधायक राजकुमार साह को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया था. यही नहीं उन्होंने एलजेपी सांसद पशुपति कुमार पारस को बंधक बना लिया था.  यहां के लोग इस बार से नाराज थे कि इतनी बड़ी आपदा के बाद यहां कोई जनप्रतिनिधि नहीं आया था.

हरिवंशपुर में रामविलास पासवन की गुमशुदगी के लगे थे पोस्टर

वैशाली का हरिवंशपुर गांव रामविलास पासवान की राजनीति का क्षेत्र रहा है. हालांकि पासवान इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नहीं हैं. इस इलाके के लोग पिछले कुछ दिनों से पानी की किल्लत और चमकी बुखार से काफी प्रभावित हैं, लेकिन रामविलास पासवान यहां नहीं पहुंचे थे. 22 जून को यहां के लोगों ने रामविलास पासवान की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए थे.

इन लोगों ने पोस्टर में लिखा था, पानी से हाहाकार, हमारा सांसद फरार. पोस्टर में लिखा था कि रामविलास पासवान का पता बताने वाले को 15 हजार का इनाम दिया जाएगा. इसके एक ही दिन बाद एलजेपी सांसद पशपुति पारस यहां पहुंचे थे. लेकिन उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ा था, इसके बाद 39 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement