Advertisement

Bihar: नवादा में चलती कार में लगी आग, मिनटों में जलकर हुई खाक, बाल-बाल बचे कई लोग

बिहार के नवादा में एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. गनीमत ये रही की सभी लोग समय रहते कार से बाहर आ गए जिसके बाद चंद मिनटों में ही कार खाक में तब्दील हो गई.

नवादा में चलती कार में लगी आग नवादा में चलती कार में लगी आग
aajtak.in
  • नवादा,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST
  • नवादा में चलती हुई कार में लगी भीषण आग
  • समय रहते बाहर निकले सभी लोग, मिनटों में जली कार

बिहार के नवादा में एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी. चंद मिनटों में ही कार जलकर खाक हो गई. घटना नवादा के वारिसलीगंज की है. 

गनीमत ये रही कि समय रहते सभी लोग कार से बाहर आ गए जिस वजह से किसी को कई चोट नहीं आई. गाड़ी के मालिक सड़क पर अपनी गाड़ी को आग की लपटों में जलते हुए देखते रह गए.

Advertisement

घटना चातर मोड़ के पास हुई. रिपोर्ट के मुताबिक पटना के गुलजारबाग के दिलीप कुमार अपने मामा, नानी और एक मित्र के साथ कार से कौवाकोल के सीतुआ जा रहे थे. वो अपने बीमार मामा पिंटू चौधरी का इलाज कराने जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि इसी बीच चातर मोड़ के पास अचानक कार से धुआं निकलने लगा. कार रोककर जब देखा तो इंजन में आग लग चुकी थी.

आनन -फानन में सभी कार से बाहर निकले और इस बीच आग और  तेज हो गई. हालांकि सूचना मिलने पर वारिसलीगंज से दमकल की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खा हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement