Advertisement

बिहार: भीषण गर्मी से खेतों में लगी आग, हजारों एकड़ फसल जलकर हुई खाक

मुजफ्फरपुर से लगे वैशाली जिले में गर्मी के कारण काफी नुकसान हुआ है. राघोपुर दियारा इलाके में 2 दिन पहले अचानक लगी आग की वजह से 100 एकड़ तैयार फसल महज कुछ मिनटों में राख में तब्दील हो गई. मलिकपुर गांव में 100 एकड़ में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई और लाखों का नुकसान हुआ.

गर्मी से बढ़ी आग लगने की घटनाएं गर्मी से बढ़ी आग लगने की घटनाएं
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी और पारा 40 डिग्री के पार होने की वजह से बिहार के कई जिलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो रही है. ऐसे में पछुआ हवा ने इन घटनाओं में आग में घी डालने का काम किया है. जिसकी वजह से अगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं.

Advertisement

पिछले 2 दिनों में मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, रोहतास और बेतिया में खेतों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. मुजफ्फरपुर में पिछले 4 दिनों में 6 जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. सबसे अधिक नुकसान मुसहरी प्रखंड के नरौली गांव में हुआ है. जहां एक साथ 35 घरों में आग लगने की घटनाओं की वजह से सैकड़ों एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो गई और साथ ही मवेशियों की भी मौत हो गई.

फसल जलकर हुई खाक
वहीं मुजफ्फरपुर से लगे वैशाली जिले में गर्मी के कारण काफी नुकसान हुआ है. राघोपुर दियारा इलाके में 2 दिन पहले अचानक लगी आग की वजह से 100 एकड़ तैयार फसल महज कुछ मिनटों में राख में तब्दील हो गई. मलिकपुर गांव में 100 एकड़ में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई और लाखों का नुकसान हुआ. वैशाली जिले के सहदेई शेखूपुर और चकजमाल में लगी भयानक आग की वजह से 50 एकड़ में खड़ी फसल राख हो गई और आग में कई कच्चे मकान भी जलकर खाक हो गए.

Advertisement

बेगूसराय के बरौनी थाना के अंतर्गत असुरारी गांव में गर्मी की वजह से बिजली के तार से निकली चिंगारी की वजह से लगभग 200 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. 2 दिन पहले एक अन्य घटना में जिले की तीन अलग-अलग जगहों पर लगभग 50 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.

वहीं बिहार सरकार भीषण गर्मी और पछुआ हवा की वजह से हो रहीं अगलगी की घटनाओं को लेकर अब गांव में रहने वाले लोगों को जागरुक करने में लगी है. अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से लोगों से अगलगी से कैसे बचें इसको लेकर उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement