Advertisement

बिहार: चलती बस में लगी आग, आठ की मौत, 10 घायल

बिहार के नालंदा जिला के हरनौत थानाक्षेत्र में एक बस में आज अचानक लगी आग में कई यात्रियों के मरने की आशंका है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

बिहार के नालंदा जिला के हरनौत थानाक्षेत्र में एक बस में आज अचानक लगी आग में कई यात्रियों के मरने की आशंका है.

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में हताहत हुए लोगों की संख्या के बारे में घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया जा सकता है. उन्होंने बताया कि बस में आग लगने के कारणों के बारे में भी तत्काल पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

पटना जिला से नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ होते हुए शेखपुरा जिला जा रही उक्त बस की सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में बस पूरी तरह जली दिख रही है और इसमें कई झुलसे शव भी दिख हैं.

नालंदा एसपी ने आजतक संवाददाता को बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है. मरने वालों के एक बच्चा भी है. दस लोग घायल हैं.

पुलिस को शक है कि बस में कोई केमिकल ले जाया जा रहा था जिसमें गर्मी की वजह से आग लग गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement