Advertisement

हाजीपुर के प्राइवेट अस्पताल में लगी आग, मॉक-ड्रिल की ट्रेनिंग आई काम, स्टाफ ने खुद ही पाया आग पर काबू

हाजीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. लेकिन उससे पहले अस्पताल कर्मियों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया. क्योंकि दो दिन पहले ही अस्पताल में फायर मॉक-ड्रिल की ट्रेनिंग करवाई गई थी.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • हार्ट केयर यूनिट में आग लगने से मची अफरा-तफरी
  • 2 दिन पहले ही अस्पताल में कराया गया था मॉक-ड्रिल
  • अस्पताल कर्मियों ने खुद ही पाया आग पर काबू

बिहार के हाजीपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में अचानक आग लग गई. घटना जौहरी बाजार की है. आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अस्पताल में दो दिन पहले ही फायर डिपार्टमेंट ने मॉक-ड्रिल करवाया था. जिसके कारण अस्पताल कर्मियों ने खुद ही आग को कंट्रोल कर लिया. दमकल विभाग के अधिकारी फैज आलम ने बताया कि जब तक उनकी टीम अस्पताल पहुंची, तब तक अस्पताल के कर्मी आग को बुझा चुके थे. इसके पीछे फायर मॉक-ड्रिल का बड़ा हाथ है. इसी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

अस्पताल कर्मियों ने बताया कि हार्ट केयर यूनिट में आग लगने से मरीज और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई थी. आग फैलती ही जा रही थी. काफी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement