Advertisement

बिहार: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद के बाद फायरिंग, 12 साल के बच्चे को लगी गोली

बिहार के बेगूसराय में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद होने पर एक शख्स ने फायरिंग कर दी. गोली एक बच्चे को लग गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह विवाद भीड़ में बाइक ले जाने को लेकर हुआ था.

विवाद के बाद फायरिंग में बच्चे को लगी गोली विवाद के बाद फायरिंग में बच्चे को लगी गोली
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

बिहार के बेगूसराय में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में एक 12 साल के बच्चे को गोली लग गई जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है मल्हीपुर गांव में ही सरस्वती प्रतिमा विसर्जन हो रहा था तभी एक बाइक सवार भीड़ में घुस गया. जब प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों ने इसका विरोध किया तो बाइक सवार वहां से चला गया और फिर दोबारा पहुंच कर लोगों से विवाद करने लगा.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर एक बदमाश के द्वारा फायरिंग कर दी गई. जिस वक्त फायरिंग की जा रही थी उसी वक्त मल्हीपुर गांव में वहां से गुजर रहे 12 साल के नमन कुमार को गोली लग गई.

गोली लगने से घायल नमन कुमार को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पीएचसी साहेबपुर कमाल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 

फिलहाल घायल नमन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.  घायल के परिजनों ने बताया कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद के बाद फायरिंग की गई जिसमें नमन को गोली लगी है. 

फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि विर्सजन में बाइक सवार घुस गया था जिसके बाद विवाद में उसने फायरिंग की है जिसमें गोली बच्चे को लग गई. गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement