Advertisement

Bihar: कई राउंड फायरिंग से दहला पटना, दबंग ने 5 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत

Murder in Patna: दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग से रविवार को पटना शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष भिड़ गए. इसमें आरोपी दबंग ने कई राउंड फायरिंग की. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही तीन घायलों का इलाज चल रहा है. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

बिहार के पटना में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पार्किंग से गाड़ी निकालने के विवाद में कई राउंड फायरिंग हुई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर है. मृतकों की पहचान 24 वर्षीय गौतम कुमार और 18 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई है. घटना के पीछे मुख्य वजह पिछले पंचायत चुनाव में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा और मनमुटाव बताया जा रहा है. 

ये सनसनीखेज वारदात पटना सिटी की है. यहां पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एनएमसीएच ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया. अभी तीन घायलों चनारिक राय, मुनारीक राय, और नागेंद्र राय का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement

इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा कुछ गाड़ियों को आग के हवाले करने की भी सूचना है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आरोपी सतीश यादव के परिवार को बंधक बना लिया है. पुलिस उस इलाके में पहुंची है लेकिन पुलिस को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है.

पीड़ित परिवार ने लगाया ये आरोप

मृतक के परिजनों ने बताया कि उमेश राय नाम का एक दबंग है. उसी से पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. उमेश ट्रक से गिट्टी गिरवा रहा था. इस वजह से पार्किंग का रास्ता बंद हो गया था और गाड़ी निकालने में दिक्कत हो रही थी. इसको लेकर जब उससे बात की गई तो वो लड़ाई पर अमादा हो गया और इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

बीते महीने हर्ष फायरिंग में गई थी छात्र की जान

बीते महीने सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर छात्रावास के 23 वर्षीय छात्र की गोली लगने से मौत हो गई थी. जहानाबाद निवासी धीरज कुमार सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल हुआ था. जश्न के दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर कई राउंड फायरिंग की थी. इसी फायरिंग में धीरज को गोली लगी और उसे पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement