Advertisement

बिहार: महिला समेत पांच हथियार तस्कर गिरफ्तार, मैग्जीन, गोली और शराब बरामद

मुंगेर पुलिस को हथियार तस्करों के विरुद्ध चलाए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महिला समेत पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, चार मैगजीन, 140 राउंड गोलियां और 30 लीटर महुआ शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस हथियार निर्माताओं के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

बिहार की मुंगेर पुलिस ने पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, मैग्जीन, गोली, नकदी, शराब और हथियार बनाने के उपकरण को बरामद किए हैं. गिरफ्त में आए एक तस्कर पहले भी अवैध हथियार के कारोबार के मामले में जेल जा चुका है. 

ई-रिक्शा से हथियार और कारतूस की होने वाली थी डिलीवरी

दरअसल, मुंगेर पुलिस हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया है. इस दौरान कासिम बाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिंदवाड़ा मोड़ के पास ई-रिक्शा से हथियार और कारतूस की डिलीवरी होने वाली है. इसके बाद डीएसपी सदर राजेश कुमार के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. 

Advertisement

तलाशी में पिस्टल, मैगजीन और गोलियां बरामद

इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार की तलाशी ली, तो उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 20 राउंड गोलियां बरामद हुईं. पुलिस की पकड़ में आए आरोपी की पहचान झारखंड के रहने वाले अजय चौधरी के रूप में हुई. उसने पूछताछ में बताया कि उसने दीपक मंडल से हथियार खरीदे हैं. इसके बाद पुलिस ने अजय को साथ लेकर शर्मा टोला के रहने वाले दीपक मंडल के घर में छापेमारी की.

पुलिस ने दीपक और उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने वहां से एक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की. इसके बाद पुलिस ने दीपक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. दीपक ने बताया कि चतरा के हथियार कारोबारी को उसने महद्दीपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र गुप्ता से दिलाया था. इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र गुप्ता के घर पर छापेमारी की. वहां से पुलिस ने 120 राउंड गोलियां और 30 लीटर महुआ शराब जब्त की. 

Advertisement

हथियार निर्माता को पकड़ने लिए पुलिस कर रही है छापेमारी- DSP

मामले में डीएसपी राजेश कुमार ने बताया, "दीपक, उसकी पत्नी, अजय चौधरी के अलावा इस मामले में बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर के रहने वाले सुमन कुमार और ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के रहने वाले लाल बहादुर शाह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में बताया है कि वह लोग हथियार की सामग्री खरीद कर हथियार निर्माताओं को डिलीवरी करता था. वह किस-किस को सामान उपलब्ध कराता है, उसका नाम भी बताया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement