Advertisement

'कोई लौटा दे मेरा लाल...,' कलेजा चीरकर रख देगी एक मां की पुकार

Purnia: महिला की कोख से जन्मा बच्चा 5 माह बाद ही अस्पताल से चोरी हो गया. इससे दुखी महिला फूट फूटकर रोने लगी. लापरवाही की हद तो तब हो गई जब अस्पताल का कैमरा भी खराब निकला.

बच्चा चोरी होने पर रोती-बिलखती मां. बच्चा चोरी होने पर रोती-बिलखती मां.
सुजीत झा
  • पूर्णिया,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • बिहार के पूर्णिया का है ये मामला
  • 5 माह का बच्चा अस्पताल से चोरी

एक मां अपने बीमार नवजात को लेकर अस्पताल पहुंचती है. बच्चे को एक बेड पर छोड़ उसके इलाज के लिए डॉक्टरों के पास दौड़ लगाती है. जब वापस लौटती तो बच्चा गायब हो जाता है. यह घटना बिहार के पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है. बच्चे का नाम अबु बकर है. मासूम के पिता का नाम इमरान खान है. सवाल सबसे बड़ा है कि आखिर बच्चा गायब कैसे हो गया? एक मां की गोद आखिर कौन सूनी कर गया?

Advertisement

पति-पत्नी दोनों अस्पताल में इलाज के लिए आए थे. बच्चा बेड पर सोया हुआ था. उसी वक्त किसी ने बच्चा चुरा लिया. घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा  हाल है. आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग अब तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. 

वहीं, घटना की सूचना के बाद खजांची हाट थानेके इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा खराब निकला. इसके चलते अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया. 

उधर, बच्चे की मां का कहना है कि जेठानी और जेठ से मारपीट हुआ था. उन्होंने ही अपने पिता को कहकर बच्चा की चोरी करवा लिया है. पुलिस के पहुंचने के बाद तुरंत सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन की टीम ने मौके पर पहुंची. 

खजांची हाट थाना के इंस्पेक्टर का कहना है कि 5 माह के बच्चे का अस्पताल से चोरी का मामला सामने आया है.  पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि 45 साल के शख्स  का चोरी में नाम आ रहा है. जांच के बाद स्पष्ट होगा कि क्यों और कैसे इस वारदात को अंजाम दिया गया.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हॉस्पिटल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल बच्चे को लेकर मां की स्थिति खराब है, रो-रोकर उसका बुरा हाल है. अभी तक बच्चे की बरामदगी नहीं हो पाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement