Advertisement

पटना HC के निर्देश के बाद हटाए गए मुंगेर के SP मानवजीत सिंह ढिल्लो

मुंगेर में अक्टूबर 2020 में दो दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव की घटना हुई थी. इस घटना में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इसके बाद आईपीएस अफसर मानवजीत सिंह ढिल्लो को मुंगेर का नया एसपी बनाया गया था.

पटना हाई कोर्ट के आदेश पर तबादला (फाइल फोटो) पटना हाई कोर्ट के आदेश पर तबादला (फाइल फोटो)
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST
  • हाई कोर्ट के आदेश पर मुंगेर एसपी का तबादाला
  • समस्तीपुर के एसपी बनाए गए मानवजीत सिंह ढिल्लों

पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो समेत बिहार के तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला हो गया. मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को समस्तीपुर का एसपी (SP) बनाया गया है, जबकि समस्तीपुर एसपी विकाल वर्मन को एसपी रेल पटना बनाया गया है. वहीं पटना रेल एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी को एसपी मुंगेर बनाया गया है. इसको लेकर गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी.

Advertisement

इससे पहले 11 अप्रैल को 13 पुलिसवालों का ट्रांसफर किया गया था. 7 अप्रैल को पटना हाई कोर्ट ने पिछले साल दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए गोलीकांड में मारे गए अनुराग पोद्दार के परिजनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच से जुड़े सभी पुलिसवालों का ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था. साथ ही CID को 4 हफ्ते के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को भी कहा था.

मुंगेर में अक्टूबर 2020 में दो दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव की घटना हुई थी. इस घटना में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इसके बाद आईपीएस अफसर मानवजीत सिंह ढिल्लो को मुंगेर का नया एसपी बनाया गया था.

बता दें कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक शख्स की हत्या के बाद इलाके में जमकर बवाल हुआ था. इस दौरान उपद्रवियों ने थानों और अन्य इलाकों में जमकर पथराव और आगजनी की थी. जिसके बाद डीआईजी मनु महाराज ने नव पदस्थापित एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को जिला मुख्यालय के सभी थाना एवं ओपी अध्यक्षों को हटाने को लेकर अनुशंसा आयोग को भेजने के निर्देश दिए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement