Advertisement

शादी समारोह में भोजन करने के बाद बिगड़ी 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत, गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम

बिहार के सारण जिले में एक विवाह कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि बीती रात ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से भोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. सूचना के बाद पानापुर PHC से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और पीड़ितों का इलाज शुरू किया.

शादी समारोह में भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत. शादी समारोह में भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत.
आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

बिहार के सारण जिले के पानापुर के कोंध खीरी टोला में सोमवार रात वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. बीती रात कथा मटकोर में ग्रामीणों ने चावल, दाल और सब्जी खाई थी. बताया जा रहा है कि भोजन करने के बाद आज सुबह से ही ग्रामीणों को पेट दर्द के साथ-साथ उल्टी, दस्त और बेचैनी होने लगी. बीमार होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती गई. बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना पर पानापुर PHC से स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची और मरीजों का इलाज शुरू किया.

Advertisement

पानापुर PHC के चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार गौरव ने कहा कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तरैया अस्पताल से भी चिकित्सा कर्मियों की टीम को बुलानी पड़ी. इसी के साथ पानापुर, तरैया व मशरक से एंबुलेंस मंगवा ली गईं.

शादी में भोज के बाद इन लोगों की हालत गंभीर

जिनकी हालत ज्यादा गंभीर है, उनमें ओमप्रकाश सिंह की पुत्री सोनाली कुमारी, सतीश सिंह की पुत्री रितिका कुमारी, रीता देवी व रंधीर सिंह को छपरा रेफर कर दिया गया है. इनके अलावा 80 वर्षीय सुशीला देवी, 13 वर्षीय रणधीर कुमार, 11 वर्षीय रणवीर कुमार, 50 वर्षीय हीरा साह, सरस्वती देवी, ओमप्रकाश साह, विकास कुमार सिंह शामिल हैं.

इनके अलावा विक्की कुमार, नवीन सिंह, अंकिता कुमारी, सुबोध सिंह, अमितेज कुमार, रवीश कुमार, सुजाता देवी, चांदनी कुमारी, पप्पू कुमार पंडित, प्रियंका कुमारी, रूपकांती देवी, विनीता देवी, रामदयाल सिंह, आकाश कुमार, विवेक कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह व आयुष कुमार सहित 4 दर्जन लोग बीमार हैं.

Advertisement

गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य टीम ने शुरू किया इलाज

प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ ही थानाध्यक्ष सहित डॉक्टरों की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगा दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कथा मटकोर समारोह में चावल, दाल, दम आलू, बैगन, पालक व अदौरी की सब्जी बनी थी. खाना खाने के बाद कुछ लोगों ने तबीयत खराब होने की आशंका जाहिर करते हुए फूड प्वाइजनिंग की बात कही थी. वहीं कुछ लोगों ने बैंगन व पालक पर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के कारण इसके विषाक्त हो जाने की आशंका व्यक्त की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement