Advertisement

बिहार के युवक को दिल दे बैठी जोहान्सबर्ग की लड़की, विदेश से आकर हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

साउथ अफ्रीका की किम नाम की लड़की बिहार के बगहा में रहने वाले युवक को दिल दे बैठी. दोनों के बीच पांच साल तक बातचीत होती रही. इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. किम ने जोहान्सबर्ग से बगहा आकर अपने प्रेमी अमित से हिंदू रीति रिवाज से शादी की. इस शादी में दोनों के परिजन शामिल हुए.

विदेशी लड़की ने बिहार के लड़के से की शादी. विदेशी लड़की ने बिहार के लड़के से की शादी.
अभिषेक पाण्डेय
  • बगहा,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

बिहार के बगहा में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली किम ने बगहा के रामनगर के युवक के साथ शादी रचाई है. किम अपनी मां के साथ जोहान्सबर्ग से बगहा पहुंची. यहां उसने अपने प्रेमी अमित कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए.

Advertisement

दूल्हा अमित कुमार रामनगर के आर्य नगर मोहल्ला का रहने वाला है. अमित पीएमवीएस कॉलेज के लेक्चरर प्रफुल्ल चंद्र ठाकुर और गृहिणी रानी ठाकुर के बेटे हैं. अमित जोहान्सबर्ग में मार्केटिंग लीडर के तौर पर काम करते हैं. वह साल 2013 में साउथ अफ्रीका गए थे.

अमित वहां जोहान्सबर्ग की एक कंपनी में मार्केटिंग लीडर के तौर पर काम करने के दौरान पैम मोलेनर की बेटी किम से मुलाकात हुई. किम भी उसी कंपनी में काम करती थीं. पांच साल पहले अमित और किम के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

अपनी मां के साथ जोहान्सबर्ग से बिहार आईं किम

किम अपनी मां के साथ साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से बिहार के बगहा रामनगर पहुंच गईं. यहां अमित के परिजनों ने उनका स्वागत किया. बुधवार की रात किम और अमित की शादी की रस्में पूरी की गईं. शादी के बाद किम ने कहा कि हमने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. मुझे मेरी शादी का हर फंक्शन बहुत अच्छा लगा. ये मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था. मेरे सास ससुर ने मेरा बहुत अच्छा वेलकम किया. मैं बहुत खुश हूं. अंत में दुल्हन ने कहा कि आई लव इंडिया एंड बिहार से बानी.

Advertisement
बगहा के अमित कुमार और साउथ अफ्रीका की दुल्हन किम.

साउथ अफ्रीका में काम करते थे अमित, किम से वहीं हुई थी मुलाकात

बिहार के बगहा के रहने वाले दूल्हा अमित ने बताया कि साउथ अफ्रीका में काम कर रहे थे, उसी दौरान पांच साल पहले मेरी किम से मुलाकात हुई थी. वहां हम लोग टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करते थे. हमने शादी का फैसला लिया. मेरे पापा ने किम की मां से बातचीत की. इसके बाद यहां हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई है. मेरे परिजन बहुत खुश हैं. किम का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था. किम के माता पिता नीदरलैंड के रहने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement