Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री जय नारायण निषाद का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

 88 वर्षीय पूर्व सांसद निषाद का दक्षिण दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने इसी अस्पताल में सोमवार सुबह अंतिम सांस ली.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जय नारायण निषाद (फाइल फोटो-ट्विटर/@airnewsalerts) पूर्व केंद्रीय मंत्री जय नारायण निषाद (फाइल फोटो-ट्विटर/@airnewsalerts)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री जय नारायण निषाद का सोमवार सुबह दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. निषाद ने 1996-98 के बीच केंद्रीय मंत्री के रूप में अपनी सेवा देने के अलावा मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व किया. वे जनता दल यूनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल दोनो पार्टियों से सांसद रहे थें. अब इस सीट पर उनके बेटे अजय निषाद सांसद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दलों ने नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टि्वटर पर उनके निधन पर अफसोस जाहिर करते हुए लिखा, "कैप्टन जय नारायण निषाद जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने कर्मठता से हमारे देश की सेवा की. बिहार की प्रगति के दिशा में कैप्टन निषाद के प्रयास स्मरणीय हैं. गरीबों को सशक्त करने की दिशा में उनके काम हमेशा याद रखे जाएंगे. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं." कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद (88) के परिवार में एक पुत्र अजय निषाद और चार पुत्रियां हैं. अजय निषाद मुजफ्फरपुर से भाजपा के सांसद हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि निषाद जी राजनीति में अपनी सुचिता और सरल हृदय के लिए जाने जाते थे. सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी और वह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थें.

Advertisement

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जय नारायण निषाद के निधन को राजनीतिक, सामाजिक जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने निषाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की सामाजिक और राजनीतिक जगत मे उनकी गहरी पैठ थी. उनका सामाजिक सरोकार मजबूत था. वह संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के मालिक थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement