Advertisement

अनंत सिंह को फिर से 10 साल की सजा, घर से मिली थी बुलेटप्रूफ जैकेट और इंसास की खाली मैगजीन

पूर्व विधायक अनंत सिंह को एक और मामले में 10 वर्ष की सजा हो गई. इससे पहले उनके पैतृक आवास से AK47 मैगजीन और हैंड ग्रेनेड बरामद के मामले में 10 वर्ष की सजा हो चुकी है. अनंत सिंह साल 2020 में आरजेडी के टिकट पर मोकामा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. सजा के ऐलान के बाद अनंत सिंह की विधायकी चली गई है.

आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह
सुजीत झा
  • पटना,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • 2015 के मामले में अनंत सिंह को 10 साल की सजा
  • बुलेटप्रूफ जैकेट, इंसास की खाली मैगजीन मिली थी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक अनंत सिंह को एक और मामले में 10 वर्ष की सजा हो गई. इससे पहले उनके पैतृक आवास से AK47 मैगजीन और हैंड ग्रेनेड बरामद के मामले में 10 वर्ष की सजा हो चुकी है. इसकी वजह से उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई. अब एक और मामले में उन्हें 10 साल की सजा हुई है.
 
दूसरा मामला साल 2015 का है. तब बाढ़ में पुटुस यादव नाम के एक युवक की हत्या मामले में अनंत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. तत्कालीन पटना एसएसपी विकास वैभव के नेतृत्व में पटना स्थित सरकारी आवास की घंटों तलाशी ली गई थी. अनंत के आवास से इंसास राइफल की छह खाली मैगजीन, बुलेटप्रूफ जैकेट सहित कई चीजें मिली थी.

Advertisement

इसके बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार भी किया गया था. इसी मामले में कोर्ट ने अब उन्हें दोषी करार दिया है और 10 साल की सजा सुनाई. इससे पहले AK-47 केस में अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई गई थी. अनंत सिंह को ये सजा 2019 के मामले में सुनाई गई थी. साल 2019 में पुलिस ने अनंत सिंह के घर पर छापेमारी की थी. 

घंटों चली इस रेड के दौरान पुलिस ने एके-47 बरामद किया था. इस चर्चित मामले में अनंत सिंह ने कई दिन तक पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेला था. अनंत सिंह ने तीन-चार दिन बिहार पुलिस को चकमा देने के बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद बिहार पुलिस अनंत सिंह को दिल्ली से पटना लेकर गई थी.

एमपी एमएलए कोर्ट ने इस मामले में अनंत सिंह को दोषी करार देते हुए 10 साल कैद की सजा सुनाई थी. अनंत सिंह साल 2020 में आरजेडी के टिकट पर मोकामा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. सजा के ऐलान के बाद अनंत सिंह की विधायकी चली गई है. विधानसभा सचिवालय ने आरजेडी के अनंत सिंह की सदस्यता खत्म करने का आदेश जारी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement