Advertisement

Bihar: पूर्व आरजेडी MLA की बुआ की पीट-पीटकर हत्या, ईंट हटाने को लेकर हुआ था विवाद

Bihar News: बिहार में आरजेडी के पूर्व विधायक की बुजुर्ग बुआ की उनके गांव में ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामूली विवाद में अपनों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया.

सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • मामूली विवाद में देवर और भतीजों ने कर दी महिला की हत्या
  • RJD के पूर्व विधायक की बुआ थीं मृतक महिला

बिहार की राजधानी बिहटा में एक मामूली विवाद के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक सरोज यादव की बुआ को पीट-पीटकर मार डाला गया. ईंट हटाने के मामूली विवाद में उनके अपने देवर और भतीजों ने ही उनकी हत्या कर दी.

घटना पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव की है. जानकारी के अनुसार, मृतक महिला पाली गांव के वार्ड नंबर 12 की रहने वाली थीं और उनका नाम फुलकुमारी देवी था. फूलकुमारी आरजेडी के विधायक रहे सरोज यादव की सगी बुआ थीं.  

Advertisement

26 अप्रैल को पुराने मकान की मरम्मत के दौरान ईंट हटाने के विवाद को लेकर उनकी देवर और भतीजों से नोकझोंक हुई थी, इसके बाद देवर और भतीजों ने उन्हें जमकर पीट दिया था जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गईं.

इसके बाद इलाज के लिए उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार की रात को दम तोड़ दिया. पूर्व आरजेडी विधायक सरोज यादव उनके शव को आरा सदर अस्पताल ले आए, जहां सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूर्व आरजेडी विधायक सरोज यादव ने बताया कि 26 अप्रैल को ईंट हटाने को लेकर उनकी बुआ का अपने देवर हीरालाल यादव के साथ विवाद हुआ था.

उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान हीरालाल यादव और उनके दो बेटों ने जमकर पिटाई कर दी थी जिसमें उनकी बुआ गंभीर रूप से जख्मी हो गईं थीं.

Advertisement

पटना के दानापुर में एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और आरा ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौत की खबर के बाद उनकी बुआ के परिवार में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement