Advertisement

राम मंदिर निर्माण के लिए धर्म का बंधन नहीं, कोई भी कर सकता है दान: सुशील मोदी

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बिहार की राजधानी पटना में चंदा अभियान शुरू हो चुका है. आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और बिहार, झारखंड के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर ने  इस अभियान की शुरुआत की.

राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल (फाइल) राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल (फाइल)
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • समर्पण निधि संग्रह अभियान हुआ शुरू
  • राम मंदिर निर्माण में नहीं लगेगा सरकारी धन
  • 21 करोड़ से ज्यादा हिंदू परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित गायत्री मंदिर से राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि संग्रह अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में धर्म की कोई बाधा नहीं है. यदि किसी और धर्म के लोग सहयोग देना चाहते हैं, तो उनका भी स्वागत है.

Advertisement

सुशील मोदी ने कहा कि वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है. राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सर्व सम्मति से दिया है, जिसमें एक मुस्लिम जज भी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि समर्पण निधि संग्रह अभियान पटना में 18 स्थानों पर शुरू किया जा रहा है, जो 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. 21 करोड़ से ज्यादा हिंदू परिवारों तक विभिन्न संगठनों के लोग जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में सरकारी धन का इस्तेमाल नहीं होगा, ना ही विदेशों से पैसा लिया जाएगा. जिस तरह से सोमनाथ मंदिर पुनरुद्धार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कहने पर जन सहयोग से हुआ, उसी तरह राम मंदिर का निर्माण भी जन सहयोग से होगा.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बिहार के सभी हिंदू परिवारों से सहयोग करने की अपील की. साथ ही कहा कि किसी और धर्म के लोग भी सहयोग देना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. अभी तक जो धनसंग्रह हुआ है, उसके हर पैसे का हिसाब है. एकत्र हुए धन से अभी तक ईंटों का निर्माण हुआ है. इसलिए किसी भी तरह के सवाल उठाना गलत है.

Advertisement

वहीं, बिहार के चर्चित रूपेश हत्याकांड पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. बिहार में आज तक ऐसा कोई अपराध नहीं हुआ, जिसका खुलासा न किया गया हो. भावावेश में रूपेश की बच्ची ने कुछ बोला, लोग दुखी हैं, लेकिन कानून के मुताबिक ही सजा दी जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement