Advertisement

बिहार: ATM में चिपकने वाला लिक्विड डालकर लोगों से ठगी करता था गैंग, चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिहार के हाजीपुर में साइबर ठगों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश हुआ है जो चिपकने वाला लिक्विड डालकर लोगों के एटीएम से पैसा निकाल लेते थे. पुलिस ने दो ठगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से कई एटीएम कार्ड और चिपकने वाला पदार्थ भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. ये ठग अब तक कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुके थे.

पुलिस ने ठगों को किया गिरफ्तार पुलिस ने ठगों को किया गिरफ्तार
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

बिहार की राजधानी पटना से सटे हाजीपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ATM फ्रॉड करने वाले एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है जो ATM मशीन में चिपकने वाले पदार्थ (फेवीक्विक) की मदद से फर्जीवाड़ा कर लोगों के खाते से पैसे निकाल लेता था. 

शातिर गैंग के 2 ठगों को गिरफ्तार किया गया तो इनके पास से जालसाजी के दर्जनों ATM कार्ड के साथ फेवीक्विक का पैकेट मिला. इस गैंग के लोग ATM मशीनों में FEVIKWIK की मदद से ATM को जाम कर देते थे. फिर मौका मिलते ही ATM लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. ठगी का शिकार हुए लोगों को जब तक इसकी जानकारी होती थी तब तक उनका अकाउंट खाली कर दिया जाता था.

Advertisement

इस गैंग के लोग ऐसे ATM मशीनों  को निशाना बनाते थे जंहा गॉर्ड की तैनाती नहीं होती थी.  मौका मिलते ही फ्रॉड गैंग ATM मशीन में कार्ड स्वेपिंग वाली जगह पर फेवीक्विक लगा देते थे, जिससे मशीन में कार्ड डालने वाले शख्स का ATM कार्ड ब्लॉक हो जाता था. शातिर गैंग के सदस्य ATM मशीन में ATM गॉर्ड का फर्जी नंबर दिखाकर फर्जी गार्ड से बात भी करवा देते थे. ग्राहक के लौटने के बाद उनके ATM कार्ड का इस्तेमाल कर अकाउंट खाली कर देते थे.

दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार इस तरह के फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे लोग अलग-अलग थानों का चक्कर लगा रहे थे. साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए बिहार के सभी जिलों में बने नए-नए थानों के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे थे.

फ्रॉड के शिकार कुछ ऐसे ही लोगों ने अपनी टीम बनाई और इस फ्रॉड गैंग की तलाश शुरू की. इन लोगों की कोशिश सफल रही और शुक्रवार की शाम ये गैंग अपने नए शिकार की तलाश करते हुए  इन लोगों के हत्थे चढ़ गए. इस गैंग के 2 शातिर ठगों को पकड़कर इन लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement