Advertisement

'किसानों-गरीबों की अंतरात्मा को पहचानने में पीछे रह गई कांग्रेस', ग्राम संसद के उद्‌घाटन के बाद नड्डा बोले

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे. ग्राम संसद का उद्घाटन करने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट से गोलम्बर तक रोड शो किया. रोड शो में राज्य भर से कार्यकर्ता जुटे. वहीं आयकर गोलम्बर पर स्वागत में खड़े बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में रोड शो भी निकाला बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में रोड शो भी निकाला
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST
  • बीजेपी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनी बैठक
  • बीजेपी अध्यक्ष के स्वागत को लेकर भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पटना ग्राम पंचायत का उद्घाटन करने के बाद कहा कि ग्राम स्वराज की जो कल्पना महात्मा गांधी ने रखी थी, उसको वैचारिक पृष्ठभूमि पर अमलीजामा पहनाते हुए एक रूप देने का काम भारतीय जनसंघ और बीजेपी के नेताओं ने किया है.

वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी कोऑपरेटिव फार्मिंग की बात की, कभी कलेक्टिव फार्मिंग की, लेकिन किसान, गांव, गरीब की अन्तरात्मा को पहचानने के विषय में उसकी सोच पीछे रह गई इसीलिए वह ग्राम स्वराज की कल्पना को साकार करने में असफल रहे.

Advertisement

अंत्योदय को बीजेपी और जनसंघ अमल में लाई

जेपी नड्डा ने कहा,''मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी विचारधारा की उत्पत्ति श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक मजबूत राष्ट्र की कल्पना को लेकर की थी, वहीं वैचारिक पृष्ठभूमि पर दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद को जन्म दिया.

उन्होंने कहा कि अंत्योदय की कल्पना को पहली बार धरती पर उतारने का काम बीजेपी और जनसंघ ने किया था. उसी को आगे बढ़ाते हुए हमारे नानाजी देशमुख ने ग्रामोदय का विषय उठाया. 1.77 लाख ग्राम पंचायत फाइबर इंटरनेट से जुड़ गए हैं, जिससे अब डिजिटल और डायरेक्ट पेमेंट शुरू हो गई है.

यूपीए सरकार ने पीएम ग्राम सड़क योजना को रोका

नड्डा ने बताया कि देश भर में 10,000 किमी. लंबी सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई हैं. आज पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. अटल सरकार के बाद 10 साल तक यूपीए सरकार ने इस योजना को रोक दिया. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि हमारी पंचायतों को पुनर्जीवित करने के लिए एक एकल इंटरफेस बनाया गया है. 2.63 लाख से अधिक पंचायत प्रोफाइल पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं. और राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए 5.9 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

जदयू के साथ ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी

पटना में बीजेपी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हुई. इस बैठक में जेपी नड्डा पहुंच पटना पहुंचे और उन्होंने एक रोड शो किया. इस बैठक में बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच गठबंधन का भी मुद्दा उठा.

इस पर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया कि 2024 में बीजेपी और जेडीयू साथ में चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई परेशानी नहीं है. मोतिहारी से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने भी जेडीयू के साथ बीजेपी के संबंध को प्राकृतिक और पुराना बताया.

मालूम हो कि तीन दिन पहले ही जनता दल यूनाइटेड पार्टी बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यह बयान देकर राजनीतिक खलबली मचा दी थी कि 2024 लोकसभा चुनाव में या फिर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू साथ में चुनाव लड़ेंगे इसकी कोई गारंटी कैसे दे सकता है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement