बिहार के गया जिले के पावरगंज मोहल्ले में गणपति बप्पा को भक्तों ने 51 किलो के एक मोदक का भोग लगाया. यहां स्थापित गणपति की प्रतिमा मुंबई से लाई गई है. गजानन के लिए मुंबई मेल ट्रेन में गणपति के नाम से रिजर्वेशन कराया गया था. गणेश महोत्सव में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं.
गया के पावरगंज के देवोतम कुमार पिछले 5 साल से गणपति उत्सव का आयोजन कर रहे हैं. इस बार छठे गणपति उत्सव पर मुंबई से गणपति की प्रतिमा लेकर आए. गणपति की प्रतिमा लाने के लिए मुंबई से गया तक के लिए मुंबई मेल ट्रेन में गणपति के नाम से रिजर्वेशन कराया था.
मुंबई से रिजर्वेशन करवाकर लाए गणपति बप्पा की प्रतिमा
देवोतम कुमार ने कहा कि पहले जब एक बर्थ पर गणपति की प्रतिमा को लाया था तो प्रतिमा टूटने का डर बना रहता था. इसलिए एक बर्थ पर खुद और दूसरे बर्थ पर गणपति को बैठाकर इस बार लाया हूं. उन्होंने कहा कि गणपति उत्सव से लिए किसी से चंदा नहीं मांगा गया.
यहां प्रतिदिन शाम के समय विशेष आरती और पूजन में आसपास के दर्जनों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. देवोतम ने कहा कि आज 51 किलो के एक मोदक का भोग लगाया गया. वहीं, 6 सितंबर को बैंडबाजे के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.
aajtak.in