Advertisement

ओडिशा की लड़की... तमिलनाडु में प्यार, फरार प्रेमी को ढूंढ़ते हुए पहुंची बिहार और फिर...

बिहार के सीतामढ़ी में एक बार फिर अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. प्रेमी से मिलने की चाहत में प्रेमिका तमिलनाडु से सीधे सीतामढ़ी पहुंच गई. उसकी चाहत अपने प्रेमी से विवाह करने की थी. मगर, प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने थाना परिसर में बने मंदिर में दोनों की शादी कराई.

थाना परिसर के मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका की कराई गई शादी. थाना परिसर के मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका की कराई गई शादी.
केशव आनंद
  • सीतामढ़ी,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. अपने प्रेमी से मिलने की चाहत में एक प्रेमिका तमिलनाडु से सीधे सीतामढ़ी पहुंच गई. उसकी मंशा अपने प्रेमी से विवाह की थी. मगर, प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया.

इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत कर दी. फिर पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ा और थाने में ही विधि-विधान से दोनों की शादी करा दी. मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव का है.

Advertisement

यहां का रहने वाला लालबाबू राय तमिलनाडु में सिलाई का काम करता था. ओडिशा की रहने वाली मीनू कुमारी अपनी मां के साथ वहीं रहती थी. दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया.

दो साल तक चलता रहा मुलाकात का सिलसिला  

दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. दोनों ने ही साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. ये सिलसिला दो साल तक चलता रहा. इसके बाद युवक तमिलनाडु से घर आ गया. इसी बीच मीनू को पता चला कि प्रेमी लालबाबू की शादी होने वाली है. इससे मीनू परेशान हो गई.

लालबाबू की थाने में ही मीनू कुमारी से कराई गई शादी.

युवक से शादी की जिद पर अड़ गई प्रेमिका 

इसके बाद वह परिजन को बिना बताए सीधे तमिलनाडु से गुरुवार को प्रेमी को तलाश करते हुए सीतामढ़ी पहुंच गई. फिर वह प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई. मगर, प्रेमी के परिवार वाले तैयार नहीं हुए. प्रेमिका को स्थानीय लोगों और परिजनों ने काफी समझाया, लेकिन वो भी मानने को तैयार नहीं थी.

Advertisement

थाना परिसर के मंदिर में करा दी गई शादी

इसके बाद वह सोनबरसा थाना पहुंची और थानाध्यक्ष को अपनी कहानी बताई और कहा कि लालबाबू तमिलनाडु में सिलाई का काम करता था. वहीं, दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद युवक और उसके परिजन को थाना बुलाया गया. फिर थाना परिसर के मंदिर में दोनों की सहमति से शादी करा दी गई. 

शादी का गवाह बने गांव वाले और पुलिसकर्मी- DSP

मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि गांव के लोग और पुलिसकर्मियों के सामने दोनों की शादी करा दी है. इसके गवाह गांव के लोग और पुलिसकर्मी बने हैं. दो महीने पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. इस कहानी में भी लड़की ओडिशा की ही थी. लड़का बिहार के सीतामढ़ी का था.

दोनों की प्रेम कहानी तमिलनाडु में काम करने के दौरान शुरू हुई थी. 5 महीने पहले अनबन होने पर लड़का पीछा छुड़ाने के लिए 4 बार भागा, लेकिन हर बार लड़की ने उसे ढूंढ़ निकाला. दोनों की शादी भी सोनबरसा थाना में ही कराई गई थी. फिलहाल, दोनों साथ में रह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement