Advertisement

छात्राओं ने NH-57 पर किया हंगामा, स्कूल प्रिंसिपल पर लगाए अवैध पैसे वसूलने के आरोप

सुपौल में गुस्साईं छात्राओं ने NH-57 हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया. छात्राओं का आरोप है कि मैट्रिक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग ने सामान्य वर्ग के लिए 1010 रुपये और एससी एसटी छात्राओं के लिए 895 रुपये निर्धारित किए हैं. लेकिन प्रिंसिपल विपिन कुमार सभी छात्राओं से 1300 रुपये वसूल रहे हैं.

छात्राओं का प्रदर्शन. छात्राओं का प्रदर्शन.
राम चन्द्र मेहता
  • सुपौल,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

बिहार के सुपौल में गुस्साईं छात्राओं ने NH-57 हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया. छात्राओं का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल माध्यमिक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुल्क में अवैध राशि वसूल रहे हैं. स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं की मांग है कि निर्धारित दर पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए. साथ ही आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लिया जाए. 

प्रदर्शन कर रहे छात्राओं का कहना है कि स्कूल में मैट्रिक परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 4 सितंबर से हुई है और अंतिम तिथि 17 सितंबर है. लेकिन अभी तक स्कूल की किसी भी छात्रा ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया.

Advertisement

छात्राओं ने NH-57 हाईवे जाम लगाकर किया हंगामा

बताया जा रहा है कि स्कूल में मैट्रिक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग ने सामान्य वर्ग के लिए 1010 रुपये और एससी एसटी छात्र-छात्राओं के लिए 895 रुपये निर्धारित किए गए हैं. स्कूल की छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल विपिन कुमार सभी छात्राओं से 1300 रुपये वसूल रहे हैं और रुपये न देने पर स्कूल से बच्चों का नाम काट देने की धमकी भी दे रहे हैं.

छात्रों का आरोप रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप

हमारी मांग है कि निर्धारित शुल्क पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए. साथ ही आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके अलावा स्कूल में न तो बेंच-डेक्स है और न ही कोई सुविधा. स्कूल के स्तर को सुधारने के लिए कार्य किए जाएं. 

शिक्षा पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने छात्राओं को जांच का भरोसा दिया

मामले में हेडमास्टर ने कही ये बात

Advertisement

इस मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल विपिन कुमार ने बताया कि छात्राओं का आरोप बेबुनियाद है. जितनी राशि ली जा रही है, उसकी रसीद दी जा रही है. अगर किसी तरह का संदेह है, तो वह स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर ले. वहीं, छात्राओं के हंगामा की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभा कुमारी मौके पर पहुंची. छात्राओं को समझाया और मामले में शिकायत के अनुरूप जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement