Advertisement

प्रेमी की थी 23 जून को शादी, प्रेमिका ने होटल में बुलाया और काट डाला उसका प्राइवेट पार्ट

पीड़ित का कहना है कि प्रेमिका ने होटल में मिलने बुलाया था. हमने कोर्ट में जाकर शादी भी कर ली थी. वापस होटल लौटे से वह झगड़ने लगी और फिर चाकू से हमला कर दिया. पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी प्रेमिका पुलिस की गिरफ्त में है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • पटना,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एक निजी होटल के कर्मचारी ने गांधी मैदान थाने को सूचना दी और कहा कि सीआरपीएफ जवान का उसकी प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट डाला है. सूचना मिलते ही होटल पहुंची ने घायल सीआरपीएफ जवान को पीएमसीएच में भर्ती कराया. यहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामला बुधवार शाम का है. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

सुकमा में है जवान की पोस्टिंग

जानकारी देते हुए गांधी मैदान थाना के अपर थानेदार सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि सीतामढ़ी के रहने वाले 29 साल के सीआरपीएफ जवान की प्रेमिका ने उसके प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया. गंभीर जख्मी जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूछताछ के दौरान जवान ने बताया कि उसकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के सुकमा में है. दरभंगा की रहने वाली युवती से उसका पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. वर्तमान में उसकी प्रेमिका पटना में रहकर पढ़ाई कर रही है. 

23 जून को थी जवान की शादी

सीआरपीएफ जवान के मुताबिक उसका रिश्ता कहीं और पक्का हो गया है और 23 जून को शादी है. शादी होने की भनक प्रेमिका को लग गई थी. उसने फोन कर कहा कि पटना आ जाओ नहीं तो जान दे दूंगी. उसकी धमकी के बाद 3 जून को सुकमा से पटना पहुंचा और होटल में रुक गया. 5 जून को वह होटल में मुझसे मिलने आई और कहने लगी कि मुझसे शादी करो नहीं तो नहीं तो जान दे दूंगी. मैं उसे लेकर सिटी कोर्ट गया और वहां जाकर कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद वापस होटल लौट आए.

Advertisement

चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट

जवान ने आगे कहा कि होटल वापस आने के बाद प्रेमिका फिर से मुझसे झगड़ने लगी और कहने लगी कि जिस लड़की से मेरी सगाई हुई है उससे रिश्ता खत्म कर दूं. अगर ऐसा नहीं किया तो मैं तुम्हरी जान ले लूंगी या अपनी जान दे दूंगी. जवान के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान में इनर वियर में था. प्रेमिका अचानक से उठी और उसने अपने बैग से चाकू निकाला और मेरे प्राइवेट पार्ट को काट दिया. मैं चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकला और रिसेप्शन पर पहुंचा. इसके बाद पुलिस आई और मुझे यहां (अस्पताल) भर्ती कराया.

आरोपी प्रेमिका गिरफ्तार: SP

मामले पर सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा का कहना है कि सीआरपीएफ जवान पर उसकी प्रेमिका ने हमला किया था. वह घायल हो गया है. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है. 

( पटना से शुभम लाल के इनपुट के साथ )

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement