Advertisement

शरीर पर टेप से चिपकाईं शराब की बोतलें... बिहार में UP से ऐसे हो रही शराब की तस्करी

गोपालगंज पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये सभी यूपी से बिहार तक शराब की तस्करी करके ला रहे थे. वो भी बिल्कुल अलग ही स्टाइल में. कुछ शराब की बोतलें बाइक की टंकी तो कुछ बाइक की सीट पर छिपा रखी थीं. वहीं, एक तस्कर ने तो सेलो टेप की मदद से अपने शरीर पर शराब की बोतलें चिपकाई हुई थीं.

गोपालगंज पुलिस ने 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. गोपालगंज पुलिस ने 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.
विकाश कुमार दुबे
  • गोपालगंज,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस हर रोज छापेमारी अभियान चला रही है. सख्ती से वाहनों की जांच की जा रही है, लेकिन तस्कर हैं कि मानते नहीं. गोपालगंज में तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अब तस्करी का ट्रेंड बदल दिया है. अब शराब तस्कर तस्करी के लिए बाइक की टंकी और सीट का तो इस्तेमाल कर ही रहे हैं. लेकिन कुछ तस्कर ऐसे भी हैं तो खुद के शरीर पर भी सेलोटेप के सहारे शराब की बोतलें चिपकाकर तस्करी कर रहे हैं.

Advertisement

गोपालगंज के यूपी-बिहार बॉर्डर से शराब तस्करी की कुछ हैरतअंगेज तस्वीरें सामने आयी हैं. एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे तस्कर ने अपने शरीर में ही शराब की बोतलें छिपा ली हैं. उत्पाद विभाग के दो-दो पुलिस कर्मी इस तस्कर के शरीर में सेलोटेप से चिपके शराब की बोतलें निकाल रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तस्वीर में उत्पाद पुलिस के जवान बाइक की टंकी व सीट के नीचे से शराब की बोतलें निकाल रहे हैं.

शराब तस्करी की इस नायाब तरकीब को देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. उत्पाद पुलिस ने 671 पीस देशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 7 बाईक भी बरामद की गई हैं.

दरअसल ये सभी तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी कर बाईक से गोपालगंज आ रहे थे. बाईक की सीट कवर के नीचे भी शराब छिपाकर लाई जा रही थी. उत्पाद पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के पास से पहले दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 575 बोतल अंग्रेजी शराब मिली. इसके बाद दो और तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से शराब की 96 बोतलें बरामद की गईं.

Advertisement

बाइक और ई-रिक्शा बने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

पुलिस की मानें तो सबसे ज्यादा चुनौती बाइक वाले बन रहे हैं. तस्कर बाइक की तेल टंकी व सीट के नीचे तहखाना बनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. तस्करों के इस तरकीब से पुलिस को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. गोपालगंज के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बलथरी के कट रोड से बाइक से शराब की तस्करी हो रही है. तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम को गठित कर भेजा गया था. टीम ने सात बाइक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. बाइक की टंकी और सीट के नीचे तहखाना बनाकर तस्करी की जा रही थी. एक तस्कर ने तो पूरे शरीर में सेलो टेप की मदद से शराब चिपका रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement