Advertisement

बिहार: हाथों में थी हथकड़ी, फिर भी घायल कैदी ने सिपाही और चौकीदार को बचाया

बिहार के गोपालगंज में एक कैदी ने दो लोगों की जान बचाई है, जिनमें एक पुलिसकर्मी शामिल है. दरअसल पुलिसकर्मी कैदी को लेकर कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे, तभी जिस ऑटो में वे सवार थे, पलट गई. कैदी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए घायल पुलिसकर्मी और चौकीदार को बचाया.

कैदी ने बचाई पुलिसकर्मी की जान (सांकेतिक तस्वीर) कैदी ने बचाई पुलिसकर्मी की जान (सांकेतिक तस्वीर)
सुनील कुमार तिवारी
  • गोपालगंज,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे था कैदी
  • स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा
  • घायलों का जारी है इलाज

बिहार के गोपालगंज में एक कैदी ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है. कैदी ने अपनी जान की बाजी लगाकर दो घायल पुलिसकर्मियों को एक हादसे के बाहर पलटी ऑटो से बाहर निकाला और लोगों की मदद मांगकर उनकी जान बचाई. दरअसल बरौली थाना के बढ़ेया ओवरब्रिज के पास नेशनल हाईवे 27 पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. 

हादसे के बाद ऑटो के नीचे सिपाही और चौकीदार दोनों दो दब गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. कैदी के हाथ में हथकड़ी लगी थी. उसने उसी हालत में दोनों को बाहर निकालने की कोशिश की. जब अकेले नहीं कर पाया तो उसने घायल पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों से मदद मांगी. कैदी हादसे में खुद भी गंभीर रूप से घायल था. 

Advertisement

कैदी मौके से फरार होने की जगह पुलिसकर्मी को बाहर निकालने की कोशिशों में जुट गया और स्थनीय लोगों की मदद के जरिए घायलों को सदर हॉस्पिटल लेकर आया. हॉस्पिटल में घायलों का इलाज जारी है. तीनों को गोपालगंज सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. कैदी बनौरा गांव का है. पुलिस ने उसे शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. कैदी को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई थी. घायल कैदी का नाम उमेश यादव है.

बिहार: मुर्गे की हुई मौत तो पड़ोसी के घर के सामने फेंक दिया बम, इलाके में दहशत 
 


घायलों का जारी है इलाज

बरौली थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रामनरेश सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि पुलिस की टीम गश्ती पर निकली थी, तभी सूचना मिली कि बैकुंठपुर थाना का एक सिपाही और चौकीदार घायल हो गया है. एक कैदी भी घायल है. तीनों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि कैदी को कोर्ट में पेश करने ले जाया जा रहा था. तभी ऑटो की स्टेयरिंग फेल हो गई, और ऑटो पलट गई. जिसके बाद तीनों घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज जारी है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement