Advertisement

गोपालगंज में गर्भवती को नहीं मिली एंबुलेंस, ई-रिक्शा पर दिया बच्चे को जन्म

बिहार के गोपालगंज में एक गर्भवती ने ई-रिक्शा पर बच्चे को जन्म दिया. महिला के परिजनों का कहना है कि एंबुलेंस के लिए फोन किया था. एक घंटे तक इंतजार किया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसके बाद गर्भवती की हालत बिगड़ती देख ई-रिक्शा से लेकर अस्पताल के लिए निकले. इसी दौरान रास्ते में उसने बच्चे को जन्म दिया.

इसी ई-रिक्शा में गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म इसी ई-रिक्शा में गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म
सुनील कुमार तिवारी
  • गोपालगंज ,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के गृह जिले में एंबुलेंस (Ambulance) नहीं मिलने के कारण गर्भवती ने ई-रिक्शा (E-rickshaw) में ही बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद किसी तरह जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया. परिवार का ये भी आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर जच्चा-बच्चा की मदद के लिए स्वास्थ्य कर्मी आगे नहीं आया.

गौरतलब है कि गोपालगंज में मांझा प्रखंड के भैसहीं गांव के मनोज कुमार की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई. इस पर परिवार ने एंबुलेंस के लिए फोन किया. एक घंटे के इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. उधर, गर्भवती की हालत बिगड़ती जा रही थी.

Advertisement

महिला ने रास्ते में बच्चे को जन्म दिया

इस पर परिवार के लोग ई-रिक्शा से महिला को लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए निकल पड़े. अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया. परिवार का आरोप है कि जच्चा-बच्चा की मदद के लिए कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंचा. 

एंबुलेंस को लेकर परिजनों का आरोप

परिजनों का कहना है कि समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. गर्भवती की हालत बिगड़ती जा रही थी. इसी वजह से उसे ई-रिक्शा से सदर अस्पताल ले जाने के लिए निकले थे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद जच्चा-बच्चा को सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया.

सदर अस्पताल प्रबंधक का बयान

इस मामले में जब सदर अस्पताल प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि यह सही है कि महिला ने ई-रिक्शा पर ही बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल में आते ही स्वास्थ्यकर्मियों ने जच्चा-बच्चा का इलाज किया. दोनों सुरक्षित हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement