Advertisement

इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली-छठ का तोहफा, 10 दिन पहले ही मिल जाएगी सैलरी

Bihar Govt News: कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में त्योहार पाबंदियों के बीच मनाए गए थे और ऐसे में इस साल लोग उत्साह के साथ उत्सव मनाने के लिए उत्सुक हैं. इसी को देखते हुए नीतीश सरकार ने इस महीने के वेतन का भुगतान पहले करने का निर्णय लिया है.

Bihar releasing salary of its govt employee before 10 days Bihar releasing salary of its govt employee before 10 days
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

बिहार सरकार अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली और छठ का तोहफा देने का फैसला किया है. दरअसल, बिहार में सरकारी कर्मचारियों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर इस महीने यानी अक्टूबर के वेतन का भुगतान तय समय से पहले कर दिया जाएगा. राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि उनके विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सलाह लेने के बाद यह फैसला किया है. ऐसे में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान 20 अक्टूबर को कर दिया जाएगा.

Advertisement

2020-21 में कोरोना के चलते पाबंदियों के बीच मनाए गए थे त्योहार

साल 2020 और 2021 में कोरोना अपने पीक पर था. इसके चलते पब्लिकली त्योहार मनाना मना था. हालांकि, इस बार ऐसा कुछ नहीं है. दिवाली 23 अक्टूबर को पड़ेगी और इसके एक हफ्ते से भी कम समय बाद छठ का त्योहार होगा. ऐसे में इस बार ये सभी त्योहार धूमधाम से मनाए जाएंगे.

राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में त्योहार पाबंदियों के बीच मनाए गए थे और ऐसे में इस साल लोग उत्साह के साथ उत्सव मनाने के लिए उत्सुक होंगे और इसीलिए सरकार ने इस महीने के वेतन का भुगतान पहले करने का निर्णय लिया है.

सरकार ने इन विभागों को लिखा पत्र

सरकार की तरफ से इस फैसले को लेकर वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, कोषागार पदाधिकारी, सभी विभागों के सचिव, विधानसभा, विधानपरिषद और राज्यपाल के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आने वाले दिनों में दीपावली और छठ महापर्व है. सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अक्टूबर महीने का वेतन भुगतान 20 अक्टूबर को ही कर दिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement