
बिहार के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना से सनसनीखेज खबर सामने आई है. एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है, जो सैंडल में जीपीएस ट्रैकर लेकर सफर कर रही थी. घटना के बाद, पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सभी जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हांलाकि, युवती को पूछताछ के बाद ऐजेंसियों ने छोड़ दिया है, लेकिन किसी के समझ में नहीं आ रहा है कि उसके सेंडल में जीपीएस ट्रैकर क्यों लगा था.
सेंडल में लगा था जीपीएस ट्रैकर
एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सीआईएसएफ के जवानों और अधिकारियों ने एक युवती के हैंडबैग में रखे सैंडल में जीपीएस ट्रैकर बरामद किया. युवती को बेंगलुरू जाना था, इसी सिलसिले में वो पटना एयरपोर्ट पहुंची थी. एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब युवती से पूछताछ शुरू की, तो उसने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारियों ने युवती से पूछताछ शुरू की और उसे गिरफ्त में ले लिया.
पटना के शाहगंज इलाके की रहने वाली है युवती
सीआईएसएफ ने तुरंत इस बात की जानकारी पटना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पटना पुलिस युवती को एयरपोर्ट थाने ले गई और युवती से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक युवती राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज इलाके की रहने वाली है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि युवती के पिता बेंगलुरु में बिजनेस करते हैं. युवती के पिता का सोफे का बहुत बड़ा व्यवसाय है. युवती अपने पिता से मिलने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरू जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंची थी.
कुछ भी बोलने से बच रही है पुलिस
हालांकि पूरे मामले में पटना के पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मियों में चर्चा है कि युवती का प्रेमी आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. उसके खिलाफ पटना सहित अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस शुक्रवार की देर रात तक युवती से पूछताछ करने में जुटी हुई थी.
सैंडिल में जीपीएस ट्रैकर रखने पर एजेंसियां हैरान तो हैं, लेकिन वे इस मामले को हल्के में लेने को तैयार नहीं हैं. हाल के दिनों में भारत नेपाल सीमा पर बढ़ी आतंकी गतिविधियों और खुफिया विभाग की ओर से उज्बेकिस्तान की युवतियों के पकड़े जाने के बाद जारी की गई. रिपोर्ट के मद्देनजर, पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. गौरतलब है कि हाल में खुफिया एजेंसियों ने बिहार के सीमावर्ती इलाकों में स्लीपर सेल के एक्टिव होने की खबर बिहार पुलिस को दी थी और अलर्ट लेटर जारी किया था.