Advertisement

जानी थी बारात और दूल्हा पहुंच गया हवालात, शादी से पहले की ये गलती

बिहार में पुलिस ने दूल्हे और उसके दोस्त को शराब के साथ गिरफ्तार किया. फिर मेडिकल कराने के बाद जेल में भेज दिया. गिरफ्तारी वाले दिन ही युवक की बारात जानी थी. युवक की बारात नहीं जा सकी और उसकी होने वाली पत्नी बारात आने का इंतजार करती रही.

पुलिस की गिरफ्त में दूल्हा और उसके दोस्त. पुलिस की गिरफ्त में दूल्हा और उसके दोस्त.
aajtak.in
  • बगहा,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

बिहार (Bihar) के बगहा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी में दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए शराब ले जा रहे दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उधर, दुल्हन शादी के इंतजार में ही बैठी रही. पुलिस ने दूल्हे के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास से साढ़े तीन लीटर देशी शराब और बाइक बरामद हुई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा के रहने वाले 24 साल के साजिद मियां पिता नेशार मियां ग्राम की बारात पास के ही गांव में जानी थी. बारात निकलने से पहले साजिद अपने दो दोस्त हेफाजुद्दीन और मुस्तफा के साथ शराब लेने के लिए निकला. तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर शराब लेने गए थे. 

देखें वीडियो...


शराब लाते वक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

शनिवार शाम को जब तीनों वापस लौट रहे थे, उसी समय रामनगर थाना के एसआई विजेंद्र चौधरी, एलटीएफ पदाधिकारी वीरेंद्र राम, एएसआई मोहम्मद इरशाद, रामशरण प्रसाद पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे. पुलिस टीम ने साजिद की बाइक रुकवाई. तलाशी लेने पर उनके पास से साढ़े तीन लीटर देशी शराब बरामद हुई. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार करके पुलिस थाने ले गई. तीनों का मेडिकल कराया गया और फिर जेल भेज दिया.

Advertisement

दूल्हा जेल में और दुल्हन करती रही इंतजार

साजिद जेल में था और दुल्हन बारात का इंजतार करती रही. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया भी कि साजिद की आज शादी है, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी. साजिद के नहीं छूटने पर बारात नहीं जा सकी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement