Advertisement

बिहारः शादी से ठीक पहले दूल्हे की पसंद बदली, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस की निगरानी में हुए फेरे

अरवल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सेना के जवान ने शादी से पहले अपनी पसंद बदल ली. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. बाद में पुलिस ने शादी कराई. इतना ही नहीं युवक शादी के बाद दुल्हन को घर ले जाने से भी इनकार करने लगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुजीत झा
  • अरवल ,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST
  • परिजनों ने शादी के लिए बेटियों की तस्वीर भेजी थी
  • शादी महिला थाना के पास स्थित मंदिर में संपन्न कराई गई

बिहार के अरवल में शादी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस की निगरानी में सेना के जवान को शादी करनी पड़ी. दरअसल, हुआ यूं कि दूल्हे ने शादी से ठीक पहले अपनी पसंद बदल ली. फिर क्या था, मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. हालांकि बाद में शादी संपन्न हो गई.

तस्वीर देख पसंद की लड़की, बाद में इनकार किया

Advertisement

अरवल में एक सेना के जवान को लड़की के परिजन ने शादी के लिए अपनी बेटियों की तस्वीर भेज दी. दरअसल, लड़की के परिवार वाले अपनी बड़ी बेटी की शादी सेना के जवान से करना चाह रहे थे. लेकिन उसने जब दोनों बहनों की तस्वीर एक साथ देखी, तो अपना फैसला बदल लिया. लड़के ने कहा कि वो बड़ी नहीं, बल्कि छोटी बहन से शादी करेगा. इसके बाद छोटी बहन से युवक की नजदीकियां बढ़ गईं. लेकिन जब शादी का मौका आया, तो दूल्हा छोटी बहन से भी शादी करने से इनकार करने लगा.

पुलिस ने दी शादी करने की नसीहत
 

मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने सेना के जवान को शादी करने की नसीहत दी. उसके बाद पुलिस की निगरानी में दूल्हे की शादी महिला थाना के पास स्थित मंदिर में संपन्न कराई गई. लेकिन शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा एक बार फिर जिद पर अड़ गया कि वो दुल्हन को साथ लेकर नहीं जाएगा. उसके बाद पूरे मामले में दोबारा पुलिस को हस्तेक्षर करना पड़ा.

Advertisement

दुल्हन को घर ले जाने के लिए मुश्किल से माना
 

पुलिस और परिजनों ने जब दूल्हे को समझाया तब जाकर सेना के जवान ने किसी तरह छोटी बहन को अपनाया और उसे लेकर घर गया. महिला थाना पुलिस ने कहा कि दोनों परिवारों को समझा दिया गया है. कुछ गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement