Advertisement

बिहार: डिप्टी मेयर की बेटी की शादी में दूल्हे ने जमकर चलाईं गोलियां, अब ढूंढ रही पुलिस

मुंगेर में डिप्टी मेयर की बेटी की शादी में दूल्हे की फायरिंग के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दूल्हा सहित सभी आरोपियों को ढूंढ रही है. शहर के डिप्टी मेयर सुनील राय की बेटी की शादी में गोली चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

मुंगर में डिप्टी मेयर की बेटी की शादी में जमकर चलीं गोलियां मुंगर में डिप्टी मेयर की बेटी की शादी में जमकर चलीं गोलियां
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • मुंगेर में डिप्टी मेयर की बेटी की शादी में जमकर चली गोलियां
  • दूल्हे ने की कई राउंड फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी

बिहार के मुंगेर में एक वीआईपी शादी समारोह में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई गईं. शादी में हर्ष फायरिंग पर रोक के बाद भी शहर के डिप्टी मेयर सुनील राय की बेटी की शादी में जमकर गोलियां चलाई गईं.

इस दौरान दूल्हे के परिजन भी दूल्हे के साथ फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. सैकड़ों की भीड़ में दूल्हे राजा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कई राउंड फायरिंग की. सोशल मीडिया पर वायरल हुए 30 सेकेंड के वीडियो में गोलियां की संख्या गिनना भी मुश्किल है.

Advertisement

अब इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर दूल्हे सहित तीन नामजद और 20 अज्ञात  लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मुख्यालय के डीएसपी आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक तस्वीरें 11 फरवरी की  है जिसमे हाथों में राइफल लिए दूल्हे राजा निशाना साधते और फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और मामला दर्ज कर दूल्हे राजा सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि दूल्हे और परिजनों के द्वारा फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक, माहोली गांव निवासी किशोर यादव के पुत्र सूरज कुमार की शादी थी जिसमें बारात निकलने के दौरान दूल्हा सूरज कुमार और अन्य परिजनों ने फायरिंग की. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दिख रहे सभी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, फायरिंग में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी के लिए भी कार्रवाई की जा रही है और बरामद होने के बाद ये हथियार वैध हैं या अवैध इसकी भी जांच की जाएगी. बता दें कि दूल्हे सूरज के पिता किशोर यादव सामाजिक कार्य करते हैं जबकि कासिम बाज़ार थाना क्षेत्र के खोजा बाजार के रहने वाले लड़की के पिता सुनील राय वर्तमान में मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement