Advertisement

'दो गोली दाग देना है...' केंद्रीय मंत्री की हत्या की धमकी वाले वीडियो पर युवक गिरफ्तार

महाशिवरात्री के मौके पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की हत्या करने की खुलेआम धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद ने बिहार पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (File Photo) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (File Photo)
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बिहार के हाजीपुर में शिवरात्रि की शोभायात्रा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हर साल शिवजी की बारात की अगुवाई करते हैं और शोभायात्रा में भीड़ के साथ बारात में शामिल होते हैं. इसी दौरान उन पर हमला करने की धमकी दी गई.

Advertisement

हर साल की तरह इस बार भी शिव बारात के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का हाजीपुर के शिव बारात में शामिल होने का कार्यक्रम तय है, लेकिन महाशिवरात्रि के इस शिव बारात में शामिल होने से पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की हत्या की साजिश के एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है. 

वैशाली पुलिस को एक वीडियो मिला, जिसमें एक युवक शोभायात्रा के दौरान ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद को गोली मार हत्या कर देने की बात कहता दिख रहा था. इस वायरल वीडियो में युवक अपने साथियो से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को गोली मार कर हत्या कर देने की अपनी कई सालों के सपने की सनक बताता दिख रहा है. 

वायरल वीडियो में लड़का कहता है, 'नित्यानंद राय का सुपारी ले लेते हैं. बैल चलाते रहता है (शिवबारात में).  2 गोली दाग देना है हाजीपुर में. बाप कसम. हमको 3 साल से शिवरात्रि से पहले सपना आता है कि हम नित्यानंद राय को मार दिए.'

Advertisement

वीडियो सामने आने के तुरत बाद वैशाली पुलिस हरकत में आई और पुलिस की कई टीम निकल पड़ी. देर रात होते-होते पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम माधव कुमार उर्फ माधव झा है. वह वैशाली जिले के गोरौल का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने सांची पट्टी के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है.

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि किस मकसद से यह वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. इस वीडियो बनाने में संलिप्त सभी युवक को पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement