Advertisement

आरोपी पकड़ने पटना गए हरियाणा पुलिस के अधिकारी से मारपीट, यह है पूरा मामला

पटना में आरोपी ने पकड़ने गए हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी पर भीड़ ने हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की गई. जब पटना पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर हरियाणा पुलिस के अधिकारी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • पटना,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

साइबर क्राइम से जुड़े मामले में हरियाणा पुलिस की टीम बिहार के पटना में एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसने इलाके में चिल्लाना शुरू कर दिया कि उसका अपहरण किया जा रहा है. फिर क्या था. इलाके के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी के साथ मारपीट कर दी. जब घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और हरियाणा पुलिस के अधिकारी को भीड़ से बचा कर लाई. इस मामले में आगे की कार्रवाई पटना पुलिस द्वारा की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, घटना 4 नवंबर को पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के मनोरमा अपार्टमेंट की है. साइबर क्राइम से जुड़े मामले में हरियाणा पुलिस यहां पर रहे वाले आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पटना पहुंचने पर हरियाणा पुलिस ने लोकल पुलिस टीम को साथ नहीं लिया और खुद ही मौके पर जा पहुंची. 

आरोपी के चिल्लाने पर भीड़ हुई थी जमा

हरियाणा पुलिस ने मनोरमा अपार्टमेंट पहुंच कर सुनील को गिरफ्तार कर लिया. जब टीम उसे साथ ले जा रही थी तो सुनील ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि उसका अपहरण किया जा रहा है. फिर क्या था उसे चिल्लाने पर इलाके के लोग आ गए. भारी भीड़ जमा हो गई. इन लोगों ने हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

हरियाणा पुलिस को बचाने पहुंची दो थाने की पुलिस

पाटलीपुत्र और एसके पुरी थाना पुलिस को किसी से घटना की जानकारी दी तो थाने का पुलिसबल मौके पर पहुंचा. हरियाणा पुलिस के अधिकारी को भीड़ के चंगुल से छुटाया गया. आरोपी सुनील कुमार को एसके पुरी थाना लाया गया. मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी कृष्णा मुरारी प्रसाद ने बताया कि आरोपी सुनील कुमार से पूछताछ की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement