Advertisement

सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ उतरी 'हम', बुद्धि-शुद्धि के लिए किया हवन

बिहार के गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुद्धि-शुद्धि के लिए 'हम' पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हवन किया. पूजा में शामिल दलित कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर सभी दलितों को अपमानित किया है. मुख्यमंत्री राज्य की जनता से माफी मांगें, अन्यथा इस्तीफा दें.

नीतीश कुमार की सद्बुद्धि के लिए हवन. नीतीश कुमार की सद्बुद्धि के लिए हवन.
सुनील कुमार तिवारी
  • गोपालगंज,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 'हम' (सेकुलर) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गायत्री मंदिर में हवन कर पूजा किया. पार्टी नेताओं ने कहा कि हवन का कार्यक्रम विधि-विधान से किया गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी पर अपशब्दों का प्रयोग कर सभी दलितों को अपमानित किया है. सीएम नीतीश कुमार को तुरंत पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से माफी मांगनी चाहिए.  

Advertisement

 

हवन करा रहे पंडित जीतू तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की बुद्धि-शुद्धि के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया. शायद इससे सीएम नीतीश कुमार की बुद्धि ठीक हो जाए. हवन में हम पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. सभी नीतीश कुमार के बयान से आहत थे. सभी की मांग है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की जनता से माफी मांगें, अन्यथा इस्तीफा दें.

'दलितों को किया अपमानित'

हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने कहा कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिस तरह से बयान आए हैं, उससे पता चलता है कि उनकी बुद्धि खराब हो गई है. पहले महिलाओं पर सदन में अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया. फिर सदन में ही वयोवृद्ध पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर दलितों को अपमानित किया.

Advertisement

यह है मामला

बिहार विधानसभा में गुरुवार को जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चर्चा हुई थी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बीच तीखी बहस हो गई. चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि हम नहीं मानते कि बिहार की जातिगत जनगणना सही हुई है. अगर आंकड़े गलत हैं तो सही लोगों तक लाभ नहीं पहुंचेगा.

इसी बीच नीतीश अचानक भड़क गए. वो बोले, 'इस आदमी (मांझी) को कोई आइडिया है. इसको हमने मुख्यमंत्री बना दिया था. दो महीने के अंदर ही मेरी पार्टी के लोग कहने लगे इसको हटाइए. ये गड़बड़ है. फिर हम मुख्यमंत्री बने थे. कहता रहता है, ये मुख्यमंत्री था... ये क्या मुख्यमंत्री था. ये मेरी मूर्खता से सीएम बना. नीतीश ने आगे कहा कि ये (मांझी) गवर्नर बनना चाहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement