Advertisement

मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क की हत्या, ड्यूटी से लौटते समय बदमाशों ने मारी गोली

बिहार के मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक जब ड्यूटी कर घर लौट रहे थे उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. सिर में गोली लगने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है.

मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क की हत्या मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क की हत्या
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

बिहार के मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुफस्सिल थाना इलाके के ललमटिया कब्रिस्तान के पास सोमवार की शाम 6.30 बजे 50 साल के राम प्रवेश सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. 

गोली सिर में लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक राम प्रवेश सिंह तारापुर अनुमंडल अस्पताल में क्लर्क पद पर कार्यरत थे. सोमवार की शाम ड्यूटी कर बस से वापस आकर जीएनएम स्कूल के समीप बाइक से  घर लौट रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने ललमटिया कब्रिस्तान के पास उन्हें गोली मार दी. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस और बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे.  स्थानीय लोगों के अनुसार 2 की संख्या में आए अपराधी मुंह पर सफेद गमछा बांधकर बाइक से आए थे.

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर जीएनएम स्कूल की ओर भाग गए. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक हर दिन दरियापुर से बाइक लेकर ड्यूटी के लिए निकलते थे.

घटना के बाद पत्नी प्रतिमा सिंह और दो बेटों सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दोनों बेटे ऋषभ और ऋतिक कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों अभी छुट्टी पर घर आए थे.

इस संबंध में एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या की गई है, मृतक की पहचान दरियापुर निवासी राम प्रवेश सिंह के रूप में हुई है जो तारापुर अनुमंडल अस्पताल में क्लर्क था. 

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक प्रणव कुमार ने घटना को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की अपराध के ग्राफ में वृद्धि हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement