Advertisement

शराबबंदी पर बिहार सरकार का नया दांव, शराब माफियाओं के पीछे लगाए हाइटेक हेलीकॉप्टर

बिहार सरकार ने शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाने के लिए अब आसमान में अपने दूत, हेलीकॉप्टर उतार दिए हैं. ये 4 हेलीकॉप्टर हैं, जिसमें से तीन unmanned drone helicopter हैं और एक फोर सीटर हेलीकॉप्टर है, जो शराब के गुनहगारों की निगाहेबानी करेगा.

अब शराब माफियाओं पर नकेल कसेंगे 4 हेलीकॉप्टर अब शराब माफियाओं पर नकेल कसेंगे 4 हेलीकॉप्टर
सुजीत झा
  • पटना,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST
  • शराबबंदी की मुहिम में चार हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं
  • हेलीकॉप्टर रियल टाइम में अवैध चीजों को डिटेक्ट कर सूचना देगा

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को हर हाल में सफल बनाने के लिए राज्य सरकार मुस्तैद है और इसके लिए जिस भी संसाधन की जरूरत होती है, सरकार उसे मुहैया करा रही है. शराबखोरी, तस्करी और इसकी बिक्री रोकने के लिए ड्रोन, स्वान, मोटरबोट का सहारा लेने के बाद, सरकार ने इसके पीछे अब हेलीकॉप्टर भी लगा दिए हैं.

Advertisement

शराबबंदी की मुहिम में 4 हेलीकॉप्टर लगाए गए 

शराबबंदी की मुहिम में चार हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं, जो गंगा के दियारे इलाके में बक्सर से कटिहार तक शराब तस्करों पर नजर रखेंगे. इन हेलीकॉप्टरों में से तीन अनमैन्ड ड्रोन हैलीकॉप्टर (unmanned drone helicopter) हैं. साथ ही एक चार सीटर हेलीकॉप्टर है जो शराब के गुनहगारों की निगाहेबानी करेगा. इस हेलीकॉप्टर में पायलट सहित चार लोग बैठ सकते है. जिसमें एक जिओ पैसिअल के इंजीनियर, उत्पाद विभाग की टीम और डिटेक्शन एक्सपर्ट बैठकर वीडियो मोनिटरिंग करते हैं. हेलीकॉप्टर 6 से 7 घंटे तक लगातार ऑपरेशन कर सकता है. हेलीकॉप्टर रियल टाइम में अवैध चीजों को डिटेक्ट कर, एग्जैक्ट लोकेशन के साथ मद्य निषेध विभाग को और संबंधित जिले के डीएम एसपी को इसकी जानकारी देगा.

शराबबंदी पर सरकार की सख्ती जारी  

सरकार की लाख चेतावनी और शपथ ग्रहण के साथ निगरानी के बाद भी शराब माफिया लगातार शराबबंदी कानून को तोड़ने में लगे हैं. लेकिन बिहार सरकार ने भी ठान लिया है कि अगर शराब माफिया डाल-डाल हैं, तो सरकार भी अपनी निगरानी पात-पात करेगी. हाल में एक दर्जन से ज्यादा शराब भट्ठियों को ड्रोन के द्वारा चिह्नित किये जाने के बाद प्रशासन ने ध्वस्त किया. वहीं दियरा इलाके और जंगल वाले इलाकों में भी 50 से ज्यादा ड्रोन ने शराब माफियाओं पर नजर रखी. फिलहाल दूर-दराज और नदी किनारे शराब निर्माण की बात सामने आने के बाद, त्वरित एक्शन के लिए राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर को फील्ड में उतारा है.

Advertisement

मंगलवार से ही काम पर जुट गए हेलीकॉप्टर

मद्य निषेध विभाग ने शराब बंदी की सूचना इक्कठी करने के बाद, शराब माफिया पर नजर रखने के लिए चार सीटर हेलीकॉप्टर को मंगाया है. मंगलवार से ये हेलीकॉप्टर शराब खोजने में जुट गया है. स्वान दस्ता और मोटरबोट के साथ, इस हेलीकॉप्टर पर अधिकारियों ने उड़ान भरी और शराब की खोज की. शराब खोजने के बाद, हेलीकॉप्टर वाली टीम ने तत्काल वहां के डीएम और एसपी को इसकी जानकारी दी. उसके बाद मुख्यमंत्री ने भी भागलपुर से लौट पर, पटना एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर को मद्य निषेध विभाग की सेवा में तैनात देखा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement