Advertisement

बिहार: ट्रक में जा घुसी स्कॉर्पियो, 7 लोगों की मौत

बिहार के रोहतास जिले में भीषण हादसा हो गया है. यहां खड़े ट्रक में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर टकरा गई. इससे सात लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

रोहतास में भीषण हादसा. (Representational image) रोहतास में भीषण हादसा. (Representational image)
रोहित कुमार सिंह
  • रोहतास,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

बिहार के रोहतास जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी बैलेंस बिगड़ने के बाद हाइवे के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इससे सात लोगों की जान चली गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शिवसागर में हाइवे पर हुआ है. हादसे का शिकार हुए लोग झारखंड की राजधानी रांची से स्कॉर्पियो से अपने गांव लौट रहे थे. सभी मृतक कैमूर के कुडारी गांव के रहने वाले थे. रास्ते में स्कॉर्पियो चालक को नींद की झपकी आ गई. इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हाइवे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो में कुल 12 लोग सवार थे.

आसपास के लोगों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी

स्कॉर्पियो के ट्रक में टकराने से सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं अन्य चार लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है. वहीं घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement