Advertisement

मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा, ई-रिक्शा, कार और बस की टक्कर, 4 की हालत गंभीर

बिहार के मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर है. रिपोर्ट के मुताबिक ई-रिक्शा, कार और बस के बीच टक्कर हो गई जिसमें कई लोगों को चोट आई हैै. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और सड़क भी जाम कर दिया.

मोतिहारी में सड़क हादसा मोतिहारी में सड़क हादसा
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक साथ तीन गाड़ियों में टक्कर हो गयी. इस हादसे में दर्जनों यात्री  घायल हो गए. घटना मोतिहारी के पिपरा कोठी ओवर ब्रिज के पास घटित हुई जहां आपस में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. 

टक्कर, कार, बस और ई-रिक्शा के बीच हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पिपरा कोठी की पुलिस ने सभी घायलों को थाने की गाड़ी और एम्बुलेंस  से सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. 

Advertisement

घटना करीब चार बजे की है. हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ लोग ई-रिक्शा से मोतिहारी से हरपुर जा रहे थे, इसी बीच मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही जय माता दी कंपनी की बस कार वाले को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा से टकरा गई जिसमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. 

इसके बाद कार भी ई-रिक्शा से टकरा गई जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक चालपिपरा कोठी थाना के बंगरी गांव का रहने वाला है. वो मोतिहारी से ई-रिक्शा लेकर बंगरी जा रहा था.

हादसे के बाद रूपेश नाम के शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बस में  जमकर तोड़फोड़ की. घटना से नाराज ग्रामीणों ने  करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. किसी तरह से पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों को शांत किया गया और जाम को खत्म कराया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement