
बिहार के नालंदा में भीषण सड़क में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. हादसा जिले के अलीगनगर गांव के पास हुआ है. ऑटो और हाईवा की टक्कर में ऑटो में बैठे छह लोगों की ऑन द स्पॉट जान चली गई.
हादसे में गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए शेखपुरा के बरविघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ भेज दिया है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा में आग लगा दी. गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ के नारे लगाए और हाईवा को आगे के हवाले कर दिया.
घटनास्थल पर जमा हुई भीड़ को पुलिस समझाने में पूरी तरह विफल रही. खबर लिखे जाने तक वहां शांति बहाल नहीं हो सकी है. पुलिसवालों से ग्रामीणों की झड़प जारी है. ग्रामीण पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डीएसपी भी पहुंचे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. डीएसपी सदर शिब्ली नोमानी घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने सदर अस्पताल जाकर मृतकों के बारे में जानकारी ली और फिर घटनास्थल पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. अभी सभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हाईवा की गलती वजह से ये हादसा हुआ जिसमें आधा दर्जन लोगों की जान चली गई.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आबादी वाले इलाके में ड्राइवर हाईवा को बेहद तेज रफ्तार में चला रहा था. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन जानबूझकर हाईवा और बड़ी गाड़ियों को आबादी वाले इलाके में प्रवेश देता है. जिससे हादसा होता है. ग्रामीणों ने सभी मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर फिलहाल सड़क जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें: