Advertisement

पिछली बार से 16 गुना बड़ी मानव श्रृंखला बनी: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बाल विवाह (42.5 फीसद) के साथ बिहार का पहले पायदान पर होना और दहेज हत्या के मामले में दूसरे स्थान पर होना एक ऐसा सामाजिक अभिशाप है, जिसके विरुद्ध मुख्यमंत्री की अपील को जन समर्थन मिला.

सुशील कुमार मोदी सुशील कुमार मोदी
सुजीत झा
  • पटना,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि एनडीए सरकार गरीब महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाएगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बिहार सरकार की पहल के बाद इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत राज्य के 19.13 लाख गरीब परिवारों को इस साल मार्च तक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएगा. अब तक 21.72 लाख परिवारों तक यह लाभ पहुंचाया जा चुका है. जिसके चलते मार्च तक बिहार की 40 लाख ग्रामीण महिलाओं के पास होगा गैस कनेक्शन

Advertisement

सुशील मोदी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बाल विवाह (42.5 फीसद) के साथ बिहार का पहले पायदान पर होना और दहेज हत्या के मामले में दूसरे स्थान पर होना एक ऐसा सामाजिक अभिशाप है, जिसके विरुद्ध मुख्यमंत्री की अपील को जन समर्थन मिला. इसमें भगवान सूर्य ने भी छठ व्रत करने वाले समाज का साथ दिया, जिसके चलते मानव श्रृंखला के दिन तापमान छह डिग्री अधिक रहा. साल 2018 की शृंखला ने पिछले साल की तुलना में 16 फीसद अधिक लंबी लकीर खींच कर नया विश्व कीर्तिमान बनाया.

दोपहर की धूप में चमकती सफलता को भी लालटेन-युग के हताश लोग नहीं देख पाते. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के कुसंग के बावजूद बिहार प्रदेश कांग्रेस में जिनका विवेक नष्ट नहीं हुआ, उन्होंने सामाजिक मुद्दे पर मानव श्रृंखला में भाग लिया या इसका नैतिक समर्थन किया. राहुल गांधी ने महादलित नेता का अपमान कर जिनको कमान सौंपी है, वे पार्टी को आरजेडी की बी टीम बनाने पर तुले हैं. कभी देश का नेतृत्व करने वाली पार्टी आज सकारात्मक विपक्ष भी नहीं बन पा रही.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement