Advertisement

पति और ससुर ने नवविवाहिता को चलती कार से फेंका, पीड़िता बोली- दहेज में गाड़ी नहीं मिलने से थे नाराज

कार के जरिए पति और ससुर चंदा को वापस ससुराल लेकर आ रहे थे. रास्ते में इनके बीच फिर से विवाद हुआ. इस दौरान पति और ससुर ने मिलकर चंदा को चलती कार से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए थे.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता को चलती कार से बाहर फेंकने वाले आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार किया गया है. घायल युवती का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना 9 जून को हुई थी. फिलहाल दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है. 

दरअसल, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा की रहने वाली चंदा कुमारी शादी वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला के रहने वाले दीपक सिंह से हुई थी. शादी के दौरान ससुरालवालों ने दहेज में कार की मांग की थी, लेकिन चंदा के परिवार वालों ने कार नहीं दी थी. विदाई के बाद चंदा अपने ससुराल आ गई थी. 

Advertisement

साथ ले जाने के बहाने चलती गाड़ी से फेंका

ससुराल में उसे दहेज में कार नहीं मिलने के कारण परेशान किया जाने लगा. 2 जून को इसी बात को लेकर चंदा के साथ ससुराल में मारपीट हुई. ससुरालवालों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था. जब इसकी जानकारी मायकेवालों को हुई थी तो उन लोगों ने हाजीपुर सदर थाना पुलिस की मदद से उसे बचाया था और अपने साथ मायके लेकर आ गए थे. दोनों परिवारों के बीच काफी तनाव की स्थिति बन गई थी. किसी तरह दोनों परिवारों के बीच सुलह हुई और चंदा का पति दीपक, ससुर केदार सिंह उसे मायके लेने के लिए पहुंचे. 

नौ लोगों के खिलाफ केस है दर्ज

कार के जरिए पति और ससुर चंदा को वापस ससुराल लेकर आ रहे थे. रास्ते में इनके बीच फिर से विवाद हुआ. इस दौरान पति और ससुर ने मिलकर चंदा को चलती कार से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए थे. गंभीर रूप से घायल चंदा को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चंदा के परिवारवालों ने दामाद दीपक, ससुर केदार सिंह, सास लीला देवी, ननद सोनी सिंह सहित नौ के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सदर थाना में दहेज का केस दर्ज कराया था.

Advertisement

आरोपी पति और ससुर गिरफ्तार: पुलिस

सदर थाने के थानेदार सतेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पीड़िता का बयान दर्ज किया गया था. उसमें पति और ससुर द्वारा कार से बाहर फेंकने की बात कही थी साथ ही ससुरालवालों के द्वारा दहेज के प्रताड़ित करने की बात भी कही थी. मामले में जांच की गई और पति दीपक और ससुर केदार प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया. केस के जांच अंधिकारी सब इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement