Advertisement

पहली बीवी के रहते दूसरी शादी... मिलते ही झगड़ पड़ीं दोनों पत्नियां, एक दूसरे के बाल नोचे, खूब हुआ ड्रामा

Bihar News: दो बच्चों के पिता होने के बाद भी शख्स अपने ही मोहल्ले की विवाहिता को दिल दे बैठा और चुपके से शादी कर ली. इसके बाद वहां जमकर ड्रामा हुआ.

झगड़ पड़ीं महिलाएं झगड़ पड़ीं महिलाएं
धर्मेंद्र कुमार
  • बाढ़,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • बिहार के बाढ़ में दूसरी शादी करने पर खूब हुआ ड्रामा
  • इस दौरान दोनों पत्नी झगड़ पड़ीं, जमकर हुई मारपीट

बिहार के बाढ़ जिले में एक शख्स को पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया. कई वर्षों बाद जब वह दूसरी पत्नी के साथ अपने घर लौटा तो वहां पहली पत्नी भी मौजूद थी. फिर क्या, वहां खूब ड्रामा हुआ. दोनों पत्नियां आपस में झगड़ पड़ीं और जमकर लात-घूंसे चले. दोनों ने एक दूसरे के बाल नोचे और जमकर मारपीट की. ऐसे में आसपास के लोगों को यह झगड़ा सुलझाने के लिए आना पड़ा और लड़ाई खत्म करवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

दरअसल, बाढ़ में सदर बाजार के निवासी पप्पू ने कुछ वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज से रानी कुमारी के साथ शादी की थी. इस विवाह से उसे दो बच्चे हुए. इसी दौरान वह अपने ही मोहल्ले की एक विवाहिता को दिल दे बैठा. चोरी-चुपके यह प्यार परवान चढ़ने लगा. ढाई साल पहले की बात है, जब वह उस विवाहिता को बाढ़ से गुजरात लेकर चला गया और वहां जाकर शादी कर ली. इस महिला से भी उसे दो बच्चे हुए.

कई वर्षों बाद पप्पू दूसरी पत्नी को लेकर हाल ही में बाढ़ पहुंचा. घर पर पहली पत्नी और कथित दूसरी पत्नी आमने-सामने आई तो हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. हंगामा देखकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए और इस मामले को थाने में जाकर सुलह करने को कहा. ऐसे में पूरा परिवार थाने की ओर चल पड़ा. बीच रास्ते में अचानक बात बिगड़ गई. दोनों पत्नियों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और जमकर मारपीट हुई. दोनों ने एक दूसरे के बाल नोचे और पिटाई की.

Advertisement

बाजार में मौजूद लोगों ने मामला शांत कराने की कोशिश की लेकिन बहुत देर तक दोनों के बीच हाथापाई चलती रही. कड़ी मशक्कत के बाद यह झगड़ा सुलझा. दोनों महिलाएं शांत हुईं और बिना पुलिस के पास गए परिवार घर लौट आया. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है, ना ही कोई मुकदमा दर्ज कराया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement