Advertisement

शादी के 24 साल बाद पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, पति बोला- 'अब हम आजाद हो गए'

पटना में व्यक्ति ने शादी के 24 साल बाद पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने कहा कि उसके तीन बच्चे हैं. साथ ही महिला ने बताया है कि उसके अलावा पति तीन शादियां कर चुका है.

युवक ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक. युवक ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक.
मनोज कुमार सिंह
  • पटना,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

पटना के फुलवारी शरीफ में शादी के 24 साल बाद पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. दोनों के दो बेटे और एक बेटी है. मारपीट करने के आरोप में पति से महिला का पहले से कोर्ट केस चल रहा है. अब पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. ऐसे में पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने बताया है कि उसका पति तीन शादियां और कर चुका है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पटना की फुलवारी शरीफ थाना इलाके की अलवा कॉलोनी की रहने वाली महिला की शादी 24 साल पहले आरा कोईलवर के रहने वाला फिरोज आलम के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चला. इस दौरान दोनों के दो लड़के और एक लड़की हुए. 

महिला के मुताबिक, शादी के कुछ महीने बाद पति फिरोज ने उसके साथ मारपीट करना शुरू दिया. पति के द्वारा रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर महिला ने पुलिस केस दर्ज कराया था. बीती कुछ सालों से महिला का पति से मारपीट का केस चल रहा है.

फोन पर दिया तीन तलाक, कर चुका है तीन शादियां

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसने पति फिरोज से बच्चों को परवरिश के लिए भरण-पोषण की मांग की थी. मगर, पति फिरोज आर्थिक मदद देने से मना करते हुए फोन पर ही तीन बार तलाक-तलाक बोल दिया. महिला ने बताया कि तीन तलाक बोलने के बाद पति ने यह भी कहा कि हम आजाद हो गए.  पीड़िता ने पति के खिलाफ फुलवारी शरीफ थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. साथ ही महिला ने बताया कि पति फिरोज उसके अलावा तीन शादियां और कर चुका है. 

Advertisement

पीड़िता ने मांगा न्याय

पीड़िता का कहना है कि पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. उसके तीन बच्चे हैं. ऐसे में वह बच्चों की परवरिश कैसे करेगी.महिला का कहना है कि उसे न्याय चाहिए. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement