Advertisement

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं IAS जी कृष्णैया की पत्नी, जेल भेजने की मांग

डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में दोषी पाए गए आनंद मोहन की रिहाई का उनकी पत्नी ने विरोध किया है. दिवंगत डीएम की पत्नी उमा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और बिहार सरकार के फैसले को रद्द करने की मांग की है. उनकी पत्नी ने आनंद मोहन को फिर से जेल भेजने की भी मांग की है.

आनंद मोहन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची डीएम जी कृष्णैया की पत्नी आनंद मोहन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची डीएम जी कृष्णैया की पत्नी
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. साल 1994 में गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन को रिहाई मिलने के बाद अब उनकी पत्नी ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

दिवंगत डीएम की पत्नी उमा ने याचिका दायर कर मांग की है कि आनंद मोहन को फिर से जेल भेजा जाए. उमा ने बिहार सरकार के नियमों के बदलाव के नोटिफिकेशन को भी रद्द करने की मांग की है.

Advertisement

उनकी दलील है कि जब आनंद मोहन को सजा हुई तब यह कानून बनाया गया था जिसमें बदलाव का प्रावधान नहीं था, लिहाजा अब बिहार सरकार द्वारा किया गया बदलाव  29 साल पहले दिए गए फैसले पर लागू नहीं होगा.

दरअसल बिहार सरकार ने 10 अप्रैल की कारागार नियमावली, 2012 के नियम 481(i)(क) में संशोधन कर दिया. इसके तहत 'ड्यूटी पर तैनात लोक सेवक की हत्या' को अब अपवाद की श्रेणी से हटा दिया. पुराने नियम के तहत सरकारी सेवक की हत्या करने वालों को पूरी सजा से पहले रिहाई की छूट का कोई प्रावधान नहीं था लेकिन नियम में संशोधन के बाद ऐसे अपराधियों के लिए भी अब छूट मिल सकेगी. इस नए नियम के तहत ही बिहार सरकार ने पिछले दिनों आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई की अधिसूचना जारी की थी.

Advertisement

पटना हाई कोर्ट में भी याचिका

आनंद मोहन सिंह की रिहाई के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में भी एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिका में मांग की गई है कि वह सरकार की तरफ से जेल मैनुअल में किए गए संशोधन पर रोक लगाए. इस बदलाव को याचिकाकर्ता ने गैरकानूनी बताया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि सरकार के इस फैसले से सरकारी सेवकों का मनोबल गिरेगा.

पहली बार 1990 में विधायक बने थे आनंद मोहन

आनंद मोहन 1990 में पहली बार जनता दल के टिकट पर महिषी सीट से विधायक बने. देश में मंडल कमीशन लागू हुआ तो आनंद मोहन उसके विरोध में उतरे और राजपूतों के बीच मजबूत पकड़ बनाई. 1993 में आनंद मोहन ने बिहार पीपल्स पार्टी बनाई, जिसे स्थापित करने के लिए आक्रमक रुख अपनाया. वैशाली लोकसभा उपचुनाव में उनकी पत्नी लवली आनंद ने आरजेडी उम्मीदवार को हरा दिया.

आनंद मोहन की रिहाई के राजनीतिक मायने

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने राजपूत वोटों में सेंध लगाने के लिए यह कदम उठाया है.सत्ताधारी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार है, उसे लगता है कि बिहार के राजपूत समाज का समर्थन उसे लोकसभा चुनाव में मिल सकता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement