Advertisement

बिहार आकर दारू पीना चाहते हैं तो फिर मत आइए, नीतीश कुमार की शराब पीने वालों को दो टूक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने अपने समाज सुधार अभियान के दौरान सासाराम में शराबबंदी को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने साफ कह दिया कि जो बिहार के बाहर रहते हैं और अगर वह चाहते हैं कि वह बिहार में आकर शराब पिएं तो ऐसे लोगों को बिहार में आने की कोई जरूरत नहीं है.

सीएम नीतीश कुमार   (FILE) सीएम नीतीश कुमार (FILE)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST
  • 22 दिसंबर से नीतीश कुमार ने शुरू किया है समाज सुधार अभियान
  • सासाराम में शराबबंदी को लेकर नी​तीश ने की टिप्पणी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने अपने समाज सुधार अभियान के दौरान सोमवार को सासाराम में शराबबंदी को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने साफ कह दिया कि जो बिहार के बाहर रहते हैं और अगर वह चाहते हैं कि वह बिहार में आकर शराब पिएं, तो ऐसे लोगों को बिहार में आने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि बाहर से लोग आ रहे हैं और उन्हें कुछ लेने दीजिए, मगर यह संभव है क्या? उनको हम लोग इजाजत देंगे कि दारू पियो? किसी बाहर से आने वाले व्यक्ति को इजाजत देंगे कि दारू पीजिए? मत आइए बिहार.. अगर आप दारू पीते हैं और बिहार में आपको दारू पीने में दिक्कत हो रही है तो मत आइए बिहार.. कोई जरूरत नहीं है आपको बिहार आने की.

'जो महात्मा गांधी के खिलाफ, वे समाज के खिलाफ'

बता दें कि 22 दिसंबर से नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान की शुरुआत की है और इसी कड़ी में सासाराम में उन्होंने शराबबंदी कानून को लेकर कड़े तेवर दिखाए. शराब पीने वाले को लेकर नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि वह कितना भी पढ़े-लिखे और ज्ञानी हों, लेकिन ऐसे लोग अगर शराब पीते हैं तो ऐसे लोगों को बिल्कुल भी काबिल नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग कोई काबिल नहीं हैं, जो महात्मा गांधी के खिलाफ हैं, वे लोग समाज के खिलाफ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement