Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में अमित शाह की अहम बैठक, बीजेपी सांसद-विधायकों को दिए ये निर्देश

बैठक के दौरान अमित शाह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी सांसदों से फीडबैक लिया. साथ ही सांगठनिक तैयारियों का फीडबैक प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बैठक में दिया. अमित शाह ने सांसदों से कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सांसद अभी से जुट जाएं.

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में डिनर मीटिंग की (फाइल फोटो) गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में डिनर मीटिंग की (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • पटना,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:15 AM IST

बिहार में मिशन बीजेपी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को डिनर मीटिंग की. बैठक में बिहार से आने वाले बीजेपी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद मौजूद रहे. साथ ही बिहार बीजेपी अध्यक्ष, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बैठक में मौजूद थे. बैठक लगभग डेढ घंटा चली. 

बैठक के दौरान अमित शाह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी सांसदों से फीडबैक लिया. साथ ही सांगठनिक तैयारियों का फीडबैक प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बैठक में दिया. अमित शाह ने सांसदों से कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सांसद अभी से जुट जाएं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को जोड़कर एक साथ करें. यानी लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों की तैयारी साथ साथ करें. विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद डबल मेहनत करें और संसद का मौजूदा सत्र खत्म होते ही सांसद अपने अपने क्षेत्रों में इस यात्रा से जुड़ें, लोगों को जोड़ें और अपनी मेहनत बढाएं. साथ ही के योजनाओं के लाभार्थीयों से संवाद करें और नए लाभार्थी भी जोड़ें. 

अमित शाह ने ये भी कहा कि ओबीसी और ईबीसी को बीजेपी से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने पर काम करें. केंद्र सरकार की योजना मसलन विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडें. बैठक में सांसदों ने कहा कि बिहार सरकार आयुष्मान का डेटा केंद्र सरकार से शेयर नहीं कर रही और सहयोग नहीं कर रही है. विश्वकर्मा योजना के लिए भी बिहार सरकार अपने पदाधिकारियों को नहीं भेज रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement