Advertisement

बेगूसराय: चुनावी रंजिश में गोली मारकर मुखिया की हत्या, आक्रोशित लोगों NH को किया जाम, एक गिरफ्तार

बेगूसराय में बदमाशों ने दिनदहाड़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने शहर के ट्रैफिक चौक पर NH-31 को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि यह हत्या चुनावी रंजिश में की गई है. मृतक मुखिया भाजपा से जुड़ा था.

आक्रोशित लोगों ने NH-31 किया जाम आक्रोशित लोगों ने NH-31 किया जाम
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े मुखिया को गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर अस्पताल चौक पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया है. फिर शव को लेकर ट्रैफिक चौक पर पहुंच गए और एनएच-31 को जाम कर दिया.

सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला परना पंचायत का है. यहां के मुखिया वीरेंद्र कुमार शर्मा घर से बेगूसराय प्रखंड कार्यालय बाइक से जा रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया गांव के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने मुखिया पर चार से पांच गोलियां दाग दीं. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मुखिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए.

समर्थकों का कहना है कि हत्या चुनावी रंजिश में हुई हत्या 

वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र दूसरी बार चुनाव जीतकर मुखिया बने थे. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि मुखिया की हत्या किसने की है. मगर, मुखिया के समर्थकों का कहना है कि चुनावी रंजिश में हत्या की गई है.

भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे वीरेंद्र शर्मा

जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र शर्मा भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे. मुखिया की हत्या के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी एनएच पर पहुंचकर जाम में शामिल हो गए. वहीं, सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि मुखिया को पहले से जान का खतरा था. वे दो वर्षों से आर्म्स के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. मगर, उन्हें लाइसेंस नहीं मिला.

Advertisement
मृतक मुखिया वीरेंद्र कुमार शर्मा की फाइल फोटो.

अन्य बदमाशों को जल्द करेंगे गिरफ्तार- एसपी योगेंद्र कुमार

मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में मुखिया की गोली मारकर हत्या की गई है.

सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. परिजनों के द्वारा भी जानकारी दी गई है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement