Advertisement

बिहार में आंधी-तूफान के बाद मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि अगले 24 घंटों में बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और जोरदार बारिश होगी.

मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग का अलर्ट
रोहित कुमार सिंह/वरुण शैलेश
  • पटना,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

देश के कई हिस्सों की तरह बिहार में भी पिछले कुछ दिनों से आंधी तूफान का दौर जारी है. शनिवार रात तकरीबन 1 बजे राज्य के कई हिस्सों में आंधी तूफान और बारिश का कहर देखने को मिला. रात में शुरू हुआ आंधी तूफान तकरीबन डेढ़ घंटे तक बिहार के कई जिलों में जारी रहा.

देर रात आए इस आंधी तूफान में आशंका जताई जा रही है कि फसल का भी भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है. पटना में भी आए आंधी तूफान की वजह से कुछ देर के लिए बिजली गुल हो गई.

Advertisement

अब तक की जानकारी के मुताबिक आंधी तूफान में छपरा जिले में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और वैशाली जिले में ठनका (बिजली) गिरने की वजह से 2 मवेशियों की मौत हो गई. प्रदेश के कई हिस्सों में आए आंधी और तूफान के बाद मौसम विभाग ने भी रविवार को लेकर एक अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि अगले 24 घंटों में बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और जोरदार बारिश होगी. जिन जिलों को लेकर खास तौर पर अलर्ट जारी किया गया है उनमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, दरभंगा और आसपास के अन्य जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने इस बात की भी आशंका जताई है कि अगले 24 घंटों में आंधी तूफान और बारिश के बीच बिजली गिर सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी बिहार के कई हिस्सों में आंधी तूफान और बारिश का दौर देखने को मिला था जिसमें सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 6 लोगों की जान चली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement