Advertisement

Bihar : 'बासी चावल सुबह पुलाव के नाम पर परोस दिया जाता है', मधेपुरा नवोदय स्कूल के छात्रों का आरोप

नवोदय विद्यालय के छात्रों का कहना है कि मेस में घटिया क्वालिटी का खाना परोसा जा रहा है. रात का बचा हुआ बासी चावल सुबह में पुलाव के नाम पर परोस दिया जाता है. उसे खाने के बाद बच्चे बीमार हो जा रहे हैं. विद्यालय में कैटीन की व्यवस्था बदहाल है.

हॉस्टल के बाहर आकर बच्चों ने प्रदर्शन किया हॉस्टल के बाहर आकर बच्चों ने प्रदर्शन किया
सुजीत झा
  • पटना,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • घटिया क्वालिटी का खाना परोसने का आरोप
  • स्कूल प्रशासन ने किया दावा- दुरुस्त है व्यवस्था

बिहार के नवोदय विद्यालय खास्ताहाल हैं. ताजा मामला मधेपुरा से सामने आया है. यहां के नवोदय विद्यालय में स्टूडेंट्स को बासी खाना खिलाया जा रहा है. कई बार स्कूल प्रशासन से शिकायत करने के बाद जब खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो शुक्रवार को यहां की छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि खराब खाने खाने से लगातार छात्र और छात्राएं बीमार हो रहे हैं, लेकिन विद्यालय प्रशासन बासी खाना खिलाने से बाज नहीं आ रहा है. 

Advertisement

बदहाल है मेस की स्थिति

छात्रों का कहना है कि मेस में घटिया क्वालिटी का खाना परोसा जा रहा है. रात का बचा हुआ बासी चावल सुबह में पुलाव के नाम पर परोस दिया जाता है. उसे खाने के बाद बच्चे बीमार हो जा रहे हैं. विद्यालय में कैटीन की व्यवस्था बिल्कुल बदहाल है. उसके सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

छात्रों के समर्थन में आए लोग

जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रों ने बासी खाने के विरोध में हॉस्टल से बाहर निकलकर विरोध प्रदर्शन किया. कुछ देर बाद उनके साथ स्थानीय लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हो गए.

डीएम को बुलाने की जिद पर अड़े

बदहाल व्यवस्था से परेशान छात्र जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े गए. हंगामे के कुछ देर बाद एसडीएम नीरज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्चों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस दौरान छात्रों ने जानकारी दी कि 15 दिनों से कैटिन में जो चावल इस्तेमाल किया जा रहा है. वो काफी घटिया है. चावल बनने के बाद वो गीला रहता है और खाने लायक नहीं रहता.

Advertisement

'टूटा हुआ है बाथरूम का दरवाजा'

छात्राओं ने बताया कि बाथरूम का गेट टूटा हुआ है. समय-समय पर उसकी सफाई नहीं होती. छात्राओं को वॉशरूम जाने में परेशानी होती है. अगर कोई छात्र विरोध करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन सफाई नहीं की जाती.

'छात्रों पर कार्रवाई न करे स्कूल'

छात्रों ने एसडीएम से विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने का आग्रह किया. एसडीएम के आश्वासन पर छात्रों ने भोजन ग्रहण किया. वहीं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एसएन मिश्रा ने व्यवस्था ठीक होने की बात कह रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement